रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
नेशनल हाईवे पर थाना रोजा क्षेत्र में रविवार दोपहर ट्रक ने सामने से आ रहे टैंपो में टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में चार महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई और दो बच्चों व दो महिलाओं समेत सात लोग घायल हो गए। मृतकों में तीनों पुरूषों व एक महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई हैं, जबकि घायलों में भी एक महिला अज्ञात है।
मृतकों में से तीन पुरुषों और एक महिला की नहीं हो सकी शिनाख्त
दोपहर में सामने से आ रहे ट्रक की टक्कर से टैंपों के परखच्चे उडे
हादसा दोपहर करीब 12 बजे नेशनल हाईवे पर थाना रोजा क्षेत्र में जमुका व चक भिटारा के बीच हुआ। टैंपो पसगवां की तरफ से सवारियां भरकर शहर के लिए आ रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक की टक्कर से टैंपो के परखच्चे उड़ गए। टैंपों भरी सवारियों की चीखें गूंजने लगीं। तीन महिलाओं व तीन पुरूषों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जैसे तैसे घायलों को टैंपों से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तीनों महिलाओं व तीनों पुरूषों के शव पीएम के लिए भिजवा दिए। बाकी घायल तीन महिलाओं व दो बच्चों समेत सात लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया। जहां एक महिला को मृत घोषित कर दिया गया। इस मृत महिला की भी शिनाख्त नहीं हो पाई। एक अन्य घायल महिला की बेहोशी के कारण पहचान नहीं हुई।
अन्य घायलों में थाना रोजा के ग्राम रझौआ का कमलेश (30), पाली हरदोई के रामपाल की पत्नी मैना (35) और उसका आठ साल का बेटा रंजीत, पिहानी हरदोई के देशराज और उनका 12 साल का बेटा अनुज है। मृत चार महिलाओं व तीन पुरूषों में से सिर्फ तीन महिलाओं की शिनाख्त हो पाई। जिन मृत महिलाओं की पहचान हुई, वे तीनों थाना रोजा के गांव रझौआ की हैं। इनमें मदारी की 60 वर्षीय पत्नी रामवती, श्रीराम की 50 वर्षीय पत्नी बिटोली और गंगाराम की 70 वर्षीय पत्नी शामिल हैं।
नेशनल हाईवे पर ट्रक ने टैंपो को रौंदा, सात की मौत, छह घायल
नवंबर 02, 2014
0
Tags