रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
राष्टय स्वयं सेवक संघ तहसील स्तर के बाल स्वयं सेवकों का पथ संचालन ब्लाक परिसर से नगर के विभिन्न मार्गो से उत्साह पूर्वक निकाला गया। बाल स्वयं सेवक संघ की गणवेश सफे द शर्ट, काली टोपी और खाकी नेकर पहनकर हाथों में लाठियां थामे कतारबद्ध होकर निकले, जिनका स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
देश के लिए जीवन समर्पित करने का लिया प्रण
गुरु गोविंद सिंह और हकीकत राय के नारे गूंजे
संघ के जिला प्रचारक शिवशंकर जी का मार्गदर्शन बालकों को प्राप्त हुआ, जिन्होने बताया जिस प्रकार गुरू गोंविद सिंह जी के चारों सपूतों ने अपना बलिदान दिया, वीर हकीकत राय द्वारा अपना जीवन उत्सर्ग किया गया। उसी प्रकार हम सभी अपना जीवन राष्ट धर्म के लिए समर्पित करने योग्य बनें। अपने नित्योपयोगी सामानों की पूर्ति हम स्वदेशी वस्तुओं से करें, विदेशी वस्तुओं का न्यूनतम उपयोग कर अपनी देश भक्ति का परिचय दें। उदबोधन के बाद बाल स्वयं सेवक नगर की शिक्षक कालोनी, फर्सीरोड, सागर भोपाल मुख्य मार्ग पुराना स्टैंड हेते हुए शिवालय मंदिर से निकलकर डीडी कालोनी इत्यादि मार्गो से गुजरे जिनका धर्म प्रेमी बंधुओं से आरती उतारकर एवं पुष्प वर्षा का स्वागत किया।
बाल स्वयं सेवकों का निकला पथ संचलन
नवंबर 09, 2014
0
Tags