रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
शहर
में फेरी लगाकर फोम के गद्दे बताकर थर्माकोल के गद्दे बेचने वाले एक गिरोह
को अभाविप के जिला संयोजक सौरभ सोमवंशी ने पकड़ लिया और मौके पर ही अपने
कार्यकर्ताओं को बुला लिया। इसी बीच खबर पाकर पहुंचा रोजा थाने का सिपाही
अखलाक गद्दों से भरी गाड़ी व पकड़े गए लोगों को थाने लेकर चला गया। यह गाड़ी
लोधीपुर में सिपाही अखलाक के घर के पीछे ही खड़ी थी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने थर्माकोल के गद्दे बेचते रंगे हाथों पकड़ा
सोमवंशी अपने साथी
रामलखन सिंह के साथ बाबा साहब के पेट्रोल पंप के पास से गुजर रहे थे, तभी
उन्होने एक व्यक्ति को नीलकमल के गद्दे बेचते देखा। मोलभाव करने पर उसने
गद्दे के जोड़े की कीमत दो हजार बताई। शक होने पर सोमवंशी ने गद्दे में
उंगली घुसाकर देखी तो अंदर टूटता चला गया। दरअसल गद्दा थर्माकोल का था।
सोमवंशी ने अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ समाजसेवी अशीष वर्मा को भी बुला
लिया। गद्दे बेच रहे व्यक्ति ने अपना नाम अख्तर निवासी बरेली बताया। उसने
बताया कि उसके जैसे कई लोग शहर में गद्दे बेच रहे हैं और गद्दों से भरी
मैजिक यूपी 25 एटी-7819 लोधीपुर रोजा में खड़ी है। अभाविप के कार्यकर्ता
लोधीपुर पहुंच गए। यहां रोजा थाने के सिपाही अखलाक के घर के ठीक पीछे
गद्दों से भरी मैजिक खड़ी थी। मौके पर चालक के अलावा दो अन्य लोग थे। इसी
बीच सिपाही कहीं से आ गया और गाड़ी को गद्दे बेचने वाले तीनों लोगों समेत
अपने साथ ले गया। पकड़े गए लोगों में से एक ने अपना नाम इमरान पुत्र अकरम
निवासी रामपुर तथा दूसरे ने अपना नाम इस्लाम पुत्र फैयाज निवासी सुभाषनगर
बरेली बताया। तीसरे व्यक्ति सुनील चैहान ने बताया कि वह ड्राईवर है और
सुभाषनगर बरेली बताया। इस बीच गद्दे बेचते पकड़ा गया अख्तर कहीं खिसक गया।
इन लोगों ने बताया कि गद्दे बिकवाने का काम सुभाष नगर बरेली का राजा करता
है।
फोम की आड़ में थर्माकोल के गद्दे बेचने का भंडाफोड
नवंबर 30, 2014
0
Tags