राष्ट्रीय छात्र संगठन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष कैफ हसन खां के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए मिश्रीपुर के अनुसूचित जाति जनजाति छात्रावास में व्याप्त समस्याओं को लेकर डीएम को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया कि इस छात्रावास में गंदगी है और सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। छात्रावास में कूÞड़ादान तक नहीं है। ग्रिल, दरवाजे, खिड़कियां, लाइटें व पंखे सब टूट चुके हैं। बिजली की वायरिंग फुंकी पड़ी है। पानी के लिए लगी मोटर एक साल से बंद है। पानी की टंकी में कीड़े और तमाम पक्षी मरे हुए पड़े हैं। छात्रावास परिसर में मात्र एक हैंडपंप से 120 छात्रों को पानी लेना पड़ता है। वर्ष 2009 के बाद आज तक छात्रावास की पुताई नहीं कराई गई है। छात्रावास की सड़क किनारे की दीवार काफी समय से टूटी पड़ी है, जिसके कारण कई बार उचक्के छात्रों का सामान उठा ले जा चुके हैं। सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं है। छात्रावास में शौचालय टूटे पड़े हैं और टैंक फुल हो चुका है उसका पाईप भी फूटा हुआ है। छात्रावास के वार्डन ऐश्वर्य सिंह चार पांच महीने में एक बार ही आते हैं। छात्रावास में लाईबे्ररी में कोई किताब नहीं है, अलबत्ता आठ बेड पड़े हुए हैं। खेल का मैदान जंगल में तब्दील हो चुका है। कैंपस में छात्रों के बैठने का कोई साधन नहीं है। छात्रावास में कुल चार कर्मचारी दयाशंकर, सियाराम, गजराज व ऐश्वर्य सिंह वार्डन है। जिनमें सियाराम व दयाराम आज तक छात्रावास में नहीं आए हैं। एनएसयूआई जिला महासचिव प्रिंस श्रीवास्तव ने कहा कि अगर एक सप्ताह के अंदर छात्रावास में व्याप्त समास्याओं का समाधान नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में रेहान अंसारी, आदर्श शुक्ला, मुकेंद्र सिंह चौहान, विनय वर्मा, कुलदीप दुबे, नीरज मिश्रा, शिवम मिश्रा, क्षितिज गुप्ता, प्रदीप पाल, वैभव गुप्ता, ब्रजदीप, धीर सिंह, विशेष राय, सत्यपाल गौतम, सुधीर, योगेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, आदेश कुमार, देशराज, सुभाष, पंकज, अजीत, अचल यादव, मोहित, नितिन दीक्षित, नदीम खां आदि मौजूद रहे।