रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
गुरुवार सुबह थाना सिंधौली के गांव में शोक की लहर दौड़Þ गई, जिसने सुना वही गांव स्थित नदी की ओर दौड़ पड़ा। यहां संपन्न किसान और डाक्टर श्रीनिवास मिश्र व उनकी 17 वर्षीय बेटी खन्नौत नदी के कुंड में डूब गए। कई घंटे के बाद भी गोताखोर व फायर ब्रिगेड कर्मी दोनों को तलाश नहीं पाए। पूरा गांव घटनास्थल पर मौजूद रहा। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बेटी को बचाने में डूब गया पिता भी, देर शाम तक शव नहीं हुए बरामद
ददिउरा गांव के श्रीनिवास मिश्र की गिनती संपन्न किसानों में होती थी। श्रीनिवास डाक्टरी भी जानते थे और गांव के लोगों का छोटा मोटा इलाज भी कर देते थे। इस कारण गांव में उनका काफी सम्मान था। आज सुबह वह खन्नौत नदी किनारे खेत पर पानी लगा रहे थे। उनकी सत्रह वर्षीय बेटी शोभा उनके लिए खेत पर चाय लेकर आई। इसके बाद वह नदी किनारे शौच करने चली गई। जिस स्थान पर वह शौच करने गई थी उस स्थान पर नदी मोड़ लेती है और गहरा कुंड बन गया है। अचानक शोभा का पांव नदी में फिसला तो वह जोर से चीखी। उसे नदी में डूबता देख दौड़कर आए श्रीनिवास ने उसका हाथ पकड़ लिया। लेकिन वह नदी में डूबती बेटी को बचा तो नहीं पाए, अलबत्ता उसी के साथ खुद भी डूबते चले गए।
यह देख खेत पर मौजूद उनका नौकर विनोद भागता हुआ गांव पहुंचा तथा परिजनों व ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी। चीखते पुकारते परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो वहां पिता-पुत्री का कोई अता पता नहीं था। गांव के कई तैराक व्यक्ति नदी में उतरे भी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। सूचना पाते ही सिंधौली पुलिस और फायर ब्रिगेड गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंच गई। घंटो की मशक्कत के बाद भी दोनों का पता नहीं चला है। शोभा चार बहनों व एक भाई में तीसरे नंबर की थी।
सिंधौली के ददिउरा गांव में पिता-पुत्री नदी में डूबे
नवंबर 27, 2014
0
Tags