रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
पितृमोक्ष संगीतमय श्रीमद भागवत ज्ञान गंगा कथा 2 नवम्बर से 8 नवम्बर तक जाट भवन गढ़ोईपुर में आयोजित की जा रही है जिसके शुभारम्भर से पहले दशहरा मैदान से कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अखाड़ों के युवा ढोलकों की थाप पर लेझमें बजाते तथा डीजे पर बज रहे भजनों पर झूमते चल रहे थे वहीं कथा के जजमान वृजराज जाट अपने सिर पर श्रीमद भागवत रखे हुए एवं पं.श्री आनंदकृष्ण शास्त्री क आचार्यत्व में धार्मिक मंत्रों का उच्चारण करते चल रहे थे। कन्याएं अपने सिरों पर कलश लिए भजन गांती चल रही थी। कलश यात्रा का शुभारम्भ दशहरा मैदान से किया गया जो बस स्टैंड, पुराना स्टैंड, सागर रोड से होती हुई जाट भवन गढ़ोईपुर पहुंची जहां श्रीमद भागवत को आंसदी पर रखकर पूजा अर्चना की गई।
श्रीमद भागवत कथा को लेकर निकली कलश यात्रा
नवंबर 02, 2014
0
Tags