रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
अखिल
भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2014 के सेमी फायनल में दिल्ली
ने जगह बना ली है। इसके साथ ही टीम इवेन्ट के मुकाबलों में आरएसबी कानपुर,
आरएसबी जयपुर, तेलंगाना, गुजरात, उत्तरप्रदेश और आरएसबी मुम्बई की टीम ने
जीत के साथ ही क्वार्टर फायनल तक का सफर पूरा कर लिया है।
अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता-2014 के र्क्वाटर फायनल
कानपुर, जयपुर, तेलंगाना, गुजरात, उत्तरप्रदेश और मुंबई ने सफर किया
प्रतियोगिता
के चीफ रेफरी एसएन पहलवान ने बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस
प्रतियोगिता के टीम इवेन्ट में सीसीएस दिल्ली ने एनसीटी दिल्ली को 2-0 से
पराजित कर सेमी फायनल में प्रवेश किया। टीम इवेन्ट के अन्य मुकाबलों में
आरएसबी कानपुर ने मध्यप्रदेश को 2-1 तथा आरएसबी जयपुर ने छत्तीसगढ़ को 2-0
से पराजित किया। प्रतियोगिता में पहली बार भागीदारी कर रहे तेलंगाना की टीम
ने हरियाणा को 1-0 से हराया। इस मैच में तेलंगाना ने एक सेट जीता जबकि
हरियाणा की टीम के वॉकओवर के चलते तेलंगाना ने जीत दर्ज की। इसी तरह गुजरात
और आरएसबी हैदराबाद के मध्य हुए मुकाबले में गुजरात की टीम ने 2-0 से मैच
जीता। अन्य टीम इवेन्ट में उत्तर प्रदेश ने केरल को 2-1 और आरएसबी मुम्बई
ने तेलंगाना की टीम को 2-0 से पराजित किया।
इसी तरह ओपन सिंगल्स के मैच
में मोहम्मद आबिद (सीसीएसबी दिल्ली) ने आरएन यादव चंडीगढ़ को 8-1 से हराया,
बद्री प्रसाद (आरएसबी) मुम्बई ने अरूण कुमार (एनसीटीदिल्ली) को 8-1 से
हराया तथा मध्यप्रदेश के रोहित रावत ने चंडीगढ के मोहिन्दर को 8-1 से
हराया।
लिएंडर और लेंडल के पार्टनर भी दिखा रहे हैं जौहर
प्रतियोगिता
में राजस्थान के महाराणा प्रताप अवार्डी जगदीश तंवर भी अपनी खेल प्रतिभा
का जौहर दिखा रहे हैं। कस्टम एवं सेन्ट्रल एक्साइज में अधीक्षक तंवर बीते
पन्द्रह वर्षों से टीम इवेन्ट में राजस्थान आरएसबी को जीत दिला रहे हैं।
सिंगल्स और ओपन डबल्स मुकाबलों में विगत 14 वर्षों से तंवर ने जीत का
सिलसिला बनाए रखा है। वर्ष 1991 में भारत डेविस कप की टीम में तंवर विश्व
प्रसिद्ध खिलाड़ी लिएन्डर पेस और महेश भूपति के प्रेक्टिस पार्टनर रहे हैं।
उन्हें वर्ष 1990 में टेनिस के ख्यातनाम खिलाड़ी एवं अर्जुन अवार्डी रमेश
कृष्णन के साथ खेलने का अवसर मिला। वर्ष 1993 में तंवर मेन्स केटेगरी में
इंडिया के टॉप-4 रहे। उन्होंने 1991 से 2000 तक राष्ट्रीय स्तर के कई मैच
जीते हैं।
दिल्ली को हराकर सेमीफायनल में पहुंची दिल्ली
नवंबर 27, 2014
0
Tags