Type Here to Get Search Results !

आठ लाख की भैसों के साथ तस्कर गिरफ्तार

रामबिहारी पांडे, सीधी.

जिले में लंबे समय से पालतू पशुओं के गायब होने का खुलासा करने में दो थाना क्षेत्रों की पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। पशुओं को चोरी करने के बाद तस्करी करने वालों को गिरफ्तार करने के साथ ही 8 लाख रुपए की भैंसे भी बरामद की गई हैं।
हालांकि, मुख्य सरगना पुलिस के पकड़ से बाहर है।

आठ लाख की भैसों के साथ तस्कर गिरफ्तारबहरी और अमिलिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

पशु तस्करी का असली सरगना अभी भी बाहर


न्यायालय में पेश किए जाने पर भेजे गए जेल


 अमिलिया व बहरी पुलिस के अनुसार, बहरी हनुमना सड़क मार्ग सोन पुल के पास शनिवार की रात्रि लगभग दो बजे मुखबिर ने सूचना दी कि, प्रधानमंत्री सड़क मार्ग अमरपुर-दुअरा से भैंस लदे कई ट्रक निकल रहें हैं। थाना प्रभारी बहरी एसपी सिंह बिसेन ने तत्काल दल बल सहित सोन पुल पर नाकाबन्दी कर ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए 2282 एवं महेन्द्रा पिकअप एमपी 53 जीए 2654 को पकड़ लिया। इन वाहनों में छोटे बड़े बीस नग भैंस ठूस-ठूस कर लदे थे। हालांकि, इसी दौरान भैसों से लदे तीन ट्रक भाग निकले, जिनको अमिलिया पुलिस को मैसेज करने पर आगे घेराबंदी के धर दबोचा। 

आठ लाख की भैसों के साथ तस्कर गिरफ्तार
चार तस्कर और चालक गिरफ्तार, न्यायालय ने भेजा जेल
ट्रकों में भरी भैंसों को बहरी थाने लाकर पुलिस ने तस्करों से पूछताछ की तो पता चला कि सभी भैंसों को छत्तीसगढ़ से वाहनों में लोडकर परिवहन करके उत्तर प्रदेश बूचड़खाना पहुंचाया जा रहा था। भैंसों के साथ व्यापारी मोहम्मद साकिल पिता नेउद्दीन निवासी ग्राम दुअरा थाना बहरी एवं रामउजागर गुप्ता पिता लक्ष्मण गुप्ता निवासी ग्राम पनिहा थाना मझौली जिला सीधी एवं ड्राइवर मोहम्मद वारिफ पिता महमुद्दीन निवासी दुअरा थाना बहरी तथा सैयद आलम पिता हबी मोहम्मद निवासी ग्राम जड़कुड़ थाना हनुमना जिला रीवा के खिलाफ अपराध क्रमांक 330/धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम, 6/10 मप्र के परिवहन अधिनियम के अलावा 660/192 भाडा परिवहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय ने आरोपियों को जेल भेज दिया। 


पशु तस्करी का असली सरगना गिरफ्त से बाहर
अमिलिया पुलिस ने ट्रक क्र मांक एमपी 53 जीए 2192 से 15 नग भैंसा व एक नग भंैस पकड़ा, जिसकी कीमत 3 लाख आकी गई। एमपी 53 जीए 1918 नम्बर के वाहन से 15 नग पशु बरामद किए गए। इनकी कीमत 2 लाख है, तीसरे ट्रक क्रमांक एमपी 53 जीए 1673 से 14 नग भैंस पकड़ी गयी है। इनकी कीमत 3 लाख मानी गई है। तीनों वाहनों के चालकों व भैंस लेकर जा रहे तस्करो मे अजीज खान पिता रज्जाक खान 24 साल निवासी मझिगवां मझौली, फियाजुद्दीन पिता मोहम्मद सलीम 24 साल निवासी सलैया मझौली के अलावा गुलसेर खान पिता रज्जाक खान 34 साल निवासी छवारी थाना मझौली के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा के तहत अपराध कायम कर गिरफतार किया गया। आरोपियो से पुलिस हिरासत में पूछताछ चल रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.