रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
आशिकाने हुसैन ने आशूरा के मौके पर मंगलवार को शहर में मातमी जुलूस निकाला। इस मौके पर अकीदतमंदों ने अपने आप को तकलीफें देकर इमाम हुसैन से माफी मांगी।
गम-ओ-गुस्से का इजहार करता निकला मोहर्रम का मातमी जुलूस
पीरगेट से मातमी जुलूस के साथ-साथ चले अलम और ताजिए
मातमी जुलूस में शामिल होने के लिए सुबह से ही पीरगेट पर आशिकाने हुसैन एकत्रित होने लगे थे। यहां सभी इमामबाड़ों से मातमी जत्थे पहुंचे और इसके बाद जुलूस की शक्ल में वीआईपी रोड स्थित कदीमी करबला पहुंचे, जहां देर रात तक मातम मनाया जाता रहा। सड़कों पर मातम मनाने वालों को देखकर लोगों की आंखें भर आई। रास्ते में जंजीरों से खुद को चोट पहुंचा कर हजारों लोग मातम मनाते निकले।
मातमी जुलूस सुबह 8 बजे से ईरानी डेरा रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-6 के सामने से शुरू हुआ। यह जुलूस अल्पना तिराहा, सब्जी मंडी, हमीदिया रोड, बस स्टैंड चैराहा, भोपाल टॉकीज, सेफिया कॉलेज रोड होते हुए पीरगेट पहुंचा। पीरगेट से होता हुआ पूरा जुलूस इमामीगेट, रॉयल मार्केट, जीएडी चौराहा, पुराने आरटीओ आॅफिस होते हुए करबला विसर्जन स्थल पर पहुंचा। जुलूस के चलते शहर के कई इलाकों में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई, इसके चलते लोगों घंटों जाम में फंसे रहे।
खूनी मातम करते निकला मोहर्रम का मातमी जुलूस
नवंबर 04, 2014
0
Tags