महेश्वर (खरगौन) में 7 से 9 नवम्बर, 2014 तक आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में आरसीसी (रीजनल कोचिंग सेन्टर, टीटी नगर स्टेडियम, भोपाल) ने विजेता का खिताब अर्जित किया। फायनल मुकाबले में आरसीसी की टीम ने इंदौर संभाग की टीम को सीधे तीन सेटों में पराजित कर यह उपलब्धि हासिल की। विजेता टीम को प्रमुख सचिव खेल डॉ. एम. मोहन राव और संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने बधाई देकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। महेश्वर में आयोजित सब-जूनियर राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागो सहित आरसीसी की टीम ने भाग लिया। आरसीसी टीम के खिलाड़ियों ने वालीबाल प्रशिक्षक प्रणव मजूमदार एवं सहायक प्रशिक्षक मयूर श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रतियोगिता में भाग लिया।
फातिमा ने शालेय स्केटिंग में जीते 4 स्वर्ण और 2 रजत
टीटी नगर स्टेडियम स्केटिंग एरिना की स्केटिंग खिलाड़ी सैयदा मासूमा फातिमा, मीनल खान और रितिक खरे ने संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन से मुलाकात की। खेल संचालक ने नन्हे स्केटिंग खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कड़ा परिश्रम कर अपनी खेल प्रतिभा में निखार लाने के लिए प्रोत्साहित किया।
गौरतलब है कि पिछले दिनों ग्वालियर में मासूमा फातिमा ने 60वीं राज्य स्तरीय शालेय स्केटिंग प्रतियोगिता में 4 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते। रितिक खरे ने फायनल में चौथा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर संयुक्त संचालक खेल डा. विनोद प्रधान, स्केटिंग कोच साजिद खान भी उपस्थित थे।