गुरूवार सुबह जिला पंचायत सीईओ धनराजू एस व डीपीसी महेश पाटीदार ने नगर की कन्या व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कूलों का ओैचक निरीक्षण किया। मामला था स्कूलों में अध्यापकों द्वारा समय पर नही की जा रही ई अटेन्डेंस, एसएमएस व बच्चो की शैक्षणिक गतिविधि का।
जिपं सीईओं धनराजू एस बच्चो को पढाते हुए |
स्कूलों मे अनियमितताओं की भरमार और कमियों का खुलासा
आदिवासी अंचल के बच्चों को मिल रही है आधी अधूरी शिक्षा
कन्या शाला में पहुंचे जिला पंचायत सीईओं ने स्कूल का निरीक्षण कर ई अटेन्डेंस की जानकारी ली व कक्षा 12वीं में अंग्रेजी के पीरियड में बालिकाओं के बीच बेैठकर अध्यापक द्वारा पढाई जा रही अंग्रेजी ग्रामर को सुना। इसके बाद सीईओ ने स्वयं ही अध्यापन का कार्य कर अध्यापक व बच्चों को बताया की किस तरह और सरल तरीके से पढाया जा सकता हेै, वहीं विद्यालयीन अध्यापकों द्वारा निरधारीत ड्रेस व समय पर स्कूल नही आने पर फ टकार लगाई। बालक स्कूल में डीपीसी पाटीदार ने ओैचक निरीक्षण करते हुए एक भी कर्मचारी के ड्रेस में न मिलने पर जमकर फ टकार लगाई।
शिक्षको को फ टकार लगाते डीपीसी |
अतिथि शिक्षकों के रहते केैसे होगा पालन
कन्या व बालक हायर सेकेन्ड्री स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन केैसे होगा यह विचारणीय हैे, यहा दोनों ही स्कूलों में अतिथि शिक्षको की भरमार हेै। निर्धारित मानदेय पर दो चार पीरीयड पढाने के लिए रखा गया हेै। बालक स्कूल में मात्र दो व्याख्याता को छोड कर करीब नौ अतिथि शिक्षक है, अगर यह कहे कि यह स्कूल अतिथियों के भरोसे चल रहा हैे तो कोई अतिशयोक्ती नही होगी। ऐसे कम वेतन पाने वाले अतिथि शिक्षक ड्रेस में आने से तो रहे।