रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
जिला
अस्पताल में मरीजों घायलों की कराह के बीच फिल्म की शूटिंग के दौरान लग
रहे ठुमकों व ठहाकों से नाराज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिला
अस्पताल में हंगामा काटते हुए जिला प्रशासन का पुतला फूंकने के बाद सीएमएस
को ज्ञापन दिया और जिला अस्पताल के अंदर हो रही फिल्म की शूटिंग पर आपत्ति
जताई। नतीजे में सीएमएस ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि फिल्म की शूटिंग की
इजाजत डीएम ने दी थी।
जिला प्रशासन का पुतला फूंका, सीएमएस को दिया ज्ञापन
जिला अस्पताल में मंगलवार सुबह से चार दिवसीय
फिल्म की शूटिंग चल रही है। मुम्बई से आई एक फिल्म यूनिट ‘वर्जिन दिल’ के
सीन फिल्मा रही है। इस बहाने एक सौ से अधिक टीम के सदस्यों ने पूरे जिला
अस्पताल को ही हाईजैक कर लिया है। इससे मरीजों को भारी दिक्कतों का सामना
करना पड़ा। मंगलवार सुबह अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक सौरभ
सोमवंशी जिला अस्पताल में घायलों को देखने पहुंचे तो टीम के सदस्यों ने
उन्हें वार्ड में जाने से रोका। अन्य तमाम तीमारदारों को भी टीम के गुर्गों
ने जबरन रोक रखा था। जिस पर सोमवंशी ने अपने कार्यकर्ता रामजी अवस्थी,
सुरजीत सिंह चौहान, सुबोध प्रताप सिंह व शिवम पंडित समेत कई लोगों को फोन
कर दिया। कुछ ही देर में अभाविप के तमाम कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए।
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए
प्रशासन का पुतला फूंका। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सीएमएस डा. एनडी अरोरा
को ज्ञापन दिया। डा. अरोरा ने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि यहां शूटिंग की
इजाजत डीएम ने दी है। बावजूद, अभाविप ने शूटिंग बंद करा दी।
अभाविप ने जिला अस्पताल में बंद कराई शूटिंग
नवंबर 26, 2014
0
Tags