रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
सागर से सब्जी भरकर बेगमगंज आ रहा लोडिंग वाहन नगर के करीब रामा वेयर हाऊस के पास पलट गया। यह तो अच्छा हुआ कि किसी को चोट नहीं आई। वाहन पलटने से सब्जी यहां वहां बिखर गई और दोनो ओर से आ रहे वाहन थोड़े समय के लिए रूक गए।
क्षेत्र में सब्जी का उत्पादन कम होने से सब्जी की पूर्ति सागर मंडी से की जाती है, जिसके लिए नगर के व्यापारी प्रतिदिन सागर सब्जी मंडी से सब्जी लेकर आते है। शनिवार की सुबह करीब आठ बजे लोडिंग जीप क्र. एमपी 04 जीए 0151 जैसे ही रामा वेयर हाऊस के पास आई कि, सामने से आ रहे तेज गति के वाहन से क्रासिंग करते समय अचानक पिछले पहिए की डिस्क टूटने से टायर फट गया और वाहन पलट गया। गति धीमी होने के कारण वाहन में भी अधिक टूट फूट नहीं हुई और चालक को भी चोटे नहीं आई। लोडिंग जीप में आलू, टमाटर, गोभी व अन्य सब्जी भरी हुई थी। इसमें से करीब पांच हजार की सब्जी के नुकसान का अनुमान लगाया गया है।
सब्जी से भरा वाहन पलटा, बड़ा हादसा टला
नवंबर 29, 2014
0
Tags