Type Here to Get Search Results !

स्कूल भवन के लिए जमीन देने संबंधी ज्ञापन सौंपा

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

ग्राम मूढ़ला चावल हाई स्कूल के भवन बनाने के लिए भूमि आवंटित करने के लिए ग्रामीणों ने एसडीएम डीके सिंह को ज्ञापन सौंपकर सवा दो सौ छात्र छात्राओं के लिए स्कूल भवन बनवाने की मांग करते हुए अन्य स्थान पर भवन बनाने का विरोध किया।

स्कूल भवन के लिए जमीन देने संबंधी ज्ञापन सौंपा
ग्राम मूढ़ला चावल में आसपास के ग्रामों कोहनिया, मोहनिया, हिनोतिया, ढिमरोली, गेहूंरास, मूड़ला बेर के करीब सवा दो सौ छात्र हाई स्कूल की पढ़ाई भवन के अभाव में मिडिल स्कूल के कक्षों में करते है। हाई स्कूल के लिए भवन स्वीकृत होने तथा तीन बार भूमि आवंटित करने के लिए नाप तौल किए जाने के बावजूद आजतक भवन के लिए भूमि आवंटित नहीं की गई, जबकि ग्राम में करीब 12 एकड़ शासकीय भूमि रिक्त पड़ी है। भूमि नहीं होने की बात कहकर स्कूल भवन को विनायकपुर में बनाए जाने की खबर मिलते ही ग्रामीण लामबंद हो गए और ग्राम में ही ग्रामीणों के समक्ष शासकीय भूमि की नाप तौल कर भूमि आवंटित करने की मांग का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेन्द्र यादव, सौरभ कुमार, घनश्याम प्रसाद, जालम सिंह, देशराजसिंह, हरप्रसाद, गोवर्धन बड्डा, मुन्नालाल यादव, हरिलाल, हाकम सिंह, राजेश कुमार यादव, उमेश यादव, मलखानसिंह, गरीबदास, राजकुमार, मनोज कुमार, गनेश यादव इत्यादि दर्जनों ग्रामीण शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.