रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
शासन की टीकाकरण योजना के तहत पेंटावेलेंट टीकाकरण के शुभारम्भ अवसर पर सिविल अस्पताल बेगमगंज में एसडीएम डीके सिंह के मुख्य आतिथ्य एवं तहसीलदार एसएल शाक्या, नायब तहसीलदार एनएस परमार, सीईओ आरएन गुप्ता, सीएमओ भैयालाल सिंह की मौजूदगी में ढेड़ माह के बच्चे को पहला टीका लगाकर योजना का शुभारम्भ किया गया ।
बीएमओ डा. जितेन्द्र चौधरी ने पेंटावेलंट टीका के बारे में बताया कि मप्र स्थापना दिवस के अवसर पर इस पेंटावेलेंट वेक्सीन टीके की शुरूआत की जा रही है। यह टीका बच्चों को होने वाली पांच बीमारियों डिप्थीरिया, परट्यूटिस, टिटनस, हेपेटाइटिस बी एवं हिब आदि से रक्षा करेगा। जिन बच्चों को यह टीका लगाया जा रहा है उन्हें छ: टीके लगाए जाएंगे। पहले टीकाकरण में 9 टीके लगाए जाते थे लेकिन जिन बच्चें को पहले टीकाकरण हो चुका है उन्हें 9 टीके ही लगाए जाएगें। टीकाकरण का रजिस्टर आशा कार्यकर्ता एनएनएम एवं आंगनबाड़ी में पूर्व की भांति मौजूद रहेगा ताकि यह जानकारी रहे कि इसे पहले तो टीका नहीं लग चुका है। बीपीएम जय सिंह ने टीकाकरण को पूर्व में दिए गए प्रशिक्षण से लेकर बीमारियों से बचाव के बारे में प्रकाश डाला। अस्पताल प्रबंधन की मौजूदगी में नर्स शेख शमीम ने ढेड़ माह की बच्ची अति समैया, तन्वी साहू एवं अर्जुन साहू को टीका पेंटावेलेंट टीका लगाकर शुरूआत की। टीकाकरण का कार्य दिन भर चला।
पेंटावेलेंट वेक्सीन टीका लगाकर टीकाकरण की शुरुआत
नवंबर 01, 2014
0
Tags