Type Here to Get Search Results !

जमीनी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या

रामबिहारी पांडे, सीधी.
 
जमीन को लेकर दो सगे भाईयों समेत उनके परिजनों ने मिलकर अपने सगे भाई को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद कमर्जी थाने में सात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है, जिनमें तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गई थी। हत्या के ढाई घंटे बाद मृतक का पीएम कराया जा सका। घटना जिले के कमर्जी थानान्तर्गत चिलरी के भितरी टोला की है। 


जमीनी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
- दो सगे भाईयों समेत परिवार के लोगों ने ही उतारा मौत के घाट

- पन्द्रह वर्ष पहले से चल रहा था जमीनी विवाद का कोर्ट में केस


परदेशी साहू पिता विश्वनाथ 45 वर्ष निवासी भितरी (चिलरी) रविवार की सुबह करीब सात बजे घर से 200 मीटर दूर हैण्डपंप में पानी भरने के लिए जा रहा था, उसी दौरान पूर्व से योजना बनाए उसके दो सगे भाई सुखलाल 50 वर्ष एवं भूखन साहू 40 वर्ष द्वारा अपने बच्चाों के साथ मिलकर परदेशी को लाठी डण्डों से पीट-पीटकर नृसंश हत्या कर दी गई। उसे इतना मारा गया कि उसका सिर फटने सहित हाथ टूट गया, फिर भी पीटते रहे, दोनों अांख फोड दी गर्इं। उपचार हेतु सुबह करीब नौ बजे जिला चिकित्सालय लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
हत्या की जानकारी होने के बाद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मृतक के रिश्तेदारों द्वारा शव पीएम न कराने को लेकर अड़े रहे। इस दौरान डीएसपी राजमणि त्रिपाठी समेत नगर निरीक्षक अनिल उपाध्याय एवं भारी संख्या में पुलिस अमला अस्पताल परिसर पहुंचा। करीब 12 बजे से अस्पताल परिसर पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इस दौरान डीएसपी एंव टीआई द्वारा मौके पर उपस्थित होकर पुलिस चौकी में मृतक के परिजनों का आरोप लिखने के बाद सात आरोपियों सुखलाल साहू एवं उसके सगे भाई भूखन साहू पिता विश्वनाथ साहू समेत भूखन साहू के तीन लड़के कमलेश, रामराज एवं शिवलाल सहित सुखलाल के दो लड़के शिवदयाल एवं दीनदयाल साहू के खिलाफ धारा 147, 148, 302 का मामला पंजीबद्ध किया गया। देर शाम पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया। 


जमीनी विवाद में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या
अस्पताल परिसर में रोते बिलखते रहे परिजन
अस्पताल परिसर में मृतक के परिजन रोते बिलखते रहे। पन्द्रह वर्ष पहले मृतक के दस वर्षीय बेटे की मौत बांध में डूबने से हुई थी। इस दौरान भी मृतक सहित परिजनों द्वारा परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया गया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नही की थी। तीन दिन पहले आरोपियों द्वारा मृतक की बेटी सियावती 23 वर्ष के साथ भी मारपीट की थी, जिससे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराना पड़ा था। इस मामले में कमर्जी पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी। इस पर मृतक द्वारा पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की मांग की गई थी, जिसके बदले उसे आरोपियों ने मौत की नींद सुला दिया। 


परिजन को एसपी से मिलने पुलिसकर्मियों ने रोका

मृतक के दामाद संकीर्तन साहू पिता भगवानदीन साहू निवासी मड़िला ने बताया कि मामले की शिकायत एक दिन पूर्व भी पुलिस अधीक्षक से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नही की गई। जिसके चलते आज यह घटना घटित हो गई। घटना के बाद आज हम लोग फिर से पुलिस अधीक्षक कार्यालय गए थे, लेकिन वहां से पुलिसकर्मियों द्वारा भगा दिया गया। इस बात से परिजनों में सख्त नाराजगी थी। 


जमीन के बंटवारे से शुरु हुई भाईयों में दुश्मनी
भाईयों में दुश्मनी के पीछे मृतक के दो सगे दामाद संर्कीतन साहू पिता भगवानदीन निवासी मड़िला एवं सूर्यभान साहू पिता राममिलन निवासी गेदुरा ने बताया कि मृतक परदेशी के दोनों भाईयों के बीच पट्टे की जमीन का हिस्साबांट किया गया था। उस जमीन में मृतक को बोनी करने से मना किया जा रहा था, इसी मामले को लेकर घटना को अंजाम दिया गया। इसी जमीन को लेकर न्यायालय में भी पन्द्रह वर्ष पहले से भी प्रकरण विचाराधीन है।


पुलिस का दावा, जल्द होगी हत्यारों की गिरफ्तारी

डीएसपी राजमणि त्रिपाठी ने कहा कि आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होने बताया कि फिलहाल तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। हत्या में लिप्त सभी सात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी गिरफ्तारी शीघ्र कराई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.