Type Here to Get Search Results !

मिलावट की इंतहा...डीएपी में मिली पाई गई यूरिया

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर

नगर के खाद व्यापारी ओमप्रकाश गुप्ता शुक्रवार को फिर सुर्खियों में आ गए। करीब दो महीना पहले घर में लाखों की चोरी होने के कारण वह चर्चा में रहे थे, लेकिन आज नकली खाद को लेकर विवाद में फंस गए। बीती शाम उनकी दुकान से एक किसान ने डीएपी की दो बोरियां खरीदी थीं, जिनमें यूरिया मिली पाई गई। किसान से खाद का मूल्य भी ज्यादा लिया गया था और रसीद भी नहीं दी गई थी। मौके पर पहुंचे जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय ने खाद व्यापारी को फटकार लगाई और खाद के नमूने भी भरे।

किसानों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी ने भरा सैंपल
किसानों की शिकायत के बाद मौके पर पहुंचे कृषि अधिकारी ने भरा सैंपल
 
मिर्जापुर क्षेत्र के ग्राम कम्मरपुर निवासी सुनील खेतीबाड़ी करते हैं। गेहूं की फसल में लगाने के लिए उन्होने गुरुवार को मिर्जापुर कस्बे के खाद व्यापारी ओम नारायन गुप्ता से डीएपी की दो बोरियां खरीदी थीं। डीएपी का मूल्य 1169 रुपया प्रति बोरी है, जबकि ओमनारायन गुप्ता ने उनसे 12 सौ के हिसाब से पैसा लिया। आज सुबह सुनील ने खेत पर ले जाकर एक बोरी खोली तो सन्न रह गए। डीएपी के साथ यूरिया मिली देखकर वह सीधे मिर्जापुर आए। यहां उन्होने लेखपाल वीरेश शर्मा के सामने दूसरी बोरी खोली तो उसमें भी यूरिया मिली निकली। इसकी सूचना तुरंत जिला कृषि अधिकारी अखिलानंद पांडेय को दी गई। वह तुरंत टीम के साथ पहुंच गए। टीम ने खाद व्यापारी की दुकान व गोदाम में रखीं खाद की बोरियां चेक कीं, लेकिन गड़बड़ी नहीं मिली। इसके बाद टीम ने सुनील को बेची गई डीएपी के नमूने लिए और बयान भी दर्ज किए। यह जानकर कि खाद व्यापारी ने किसान को रसीद नहीं दी और बोरियां भी महंगी दी, जिला कृषि अधिकारी ने खाद व्यापारी को जमकर फटकार लगाई।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.