Type Here to Get Search Results !

जमने लगा है पेटलावद के भैरवनाथ मवेशी मेले का रंग

रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
 
नगर परिषद के तत्वावधान में चल रहे भैरवनाथ मवेशी मेले में सोमवार को साप्ताहिक हाट बाजार में दोपहर के समय बडी संख्या में ग्रामीणों ने मेला देखा। शुरूआती दिनों में मेले में दुकानदारों के लिए ग्राहकी के हिसाब से मंदा रहा। 


जमने लगा है पेटलावद के भैरवनाथ मवेशी मेले का रंगअब अंतिम दिनों में मेला अपना रंग जमा रहा हैं और ग्रामीणों ने दुकानों से जमकर खरीदी भी कर रहे हैं। मेले में पुलिस ओर प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष पुख्ता इंतजाम किए हैं। ग्रामीण इलाके से हजारों लोग मेला मैदान में पहुंचे ओर झूलों से लेकर अन्य सभी मनोरंजक साधनों का पूरा आनंद लिया। ग्रामीण इलाकों से आए लोग यहां झूला सेक्टर व खान-पान सेक्टर में ज्यादा दिखाई दिए। हालांकि, नगर परिषद की व्यवस्थाओं से लोग खासे संतुष्ट भी रहे। लोग टोरा-टोरा, ब्रेक डांस, गणेश चकरी, बड़ी नाव, टोकरी झुला, टेढ़ा झूला आदि में झूल रहे हैं। बच्चों के लिए मिक्की माउस, छोटी नाव, चकरी, सर्कस, जादू, बड़ी ट्रैन, छोटी ट्रैन, मौत का कुआं भी मेले में आया हुआ हैं। सीएमओं प्रियंक पंड्या, सहायक मेला अधिकारी आनंदनविजयसिंह राठौर सुरक्षा की दृष्टि से मेले पर सतत निगाह रखे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.