Type Here to Get Search Results !

दिल्ली, कानपुर और मिजोरम की विजयी शुरुआत

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता के पहले दिन खेले गए टीम इवेन्ट में एनसीटी दिल्ली ने पांडिचेरी को 2-0 से, आरएसबी कानपुर ने महाराष्टÑ स्टेट को 2-1 से तथा मिजोरम ने तमिलनाडु को 2-0 से हराया। इससे पहले मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। गया। टीटी नगर स्टेडियम के टेनिस कोर्ट पर शुरु हुई छह दिवसीय प्रतियोगिता एक दिसम्बर, 2014 तक चलेगी। 


अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता का डीजीपी सुरेन्द्र सिंह   ने शुभारंभ किया
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता का डीजीपी सुरेन्द्र सिंह 
ने शुभारंभ किया

शुभारंभ करने के बाद डीजीपी सिंह ने कहा कि खेल का अपना अलग महत्व है और इसे महत्व देने वाला व्यक्ति जिन्दगी को बेहतर तरीके से जी सकता है। उन्होंने भोपाल में प्रतियोगिता के आयोजन पर खुशी जाहिर करते हुए आयोजक खेल विभाग को बधाई दी। डीजीपी सिंह ने कहा कि श्रेष्ठतम खेल प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी तो जीतता ही है और बधाई का पात्र होता है, लेकिन प्रतियोगिता में भागीदारी करने वाले सभी खिलाड़ी भी बधाई के हकदार है जो अन्य प्रदेशों से अपने दायित्वों को छोड़कर यहां खेलने आये है।

अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता

इससे पूर्व उन्होंने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में ख्ोल संचालक उपेन्द्र जैन, मप्र टीम के कप्तान वरिष्ठ आईएएस अधिकारी संदीप यादव एवं कमल दीक्षित ने डीजीपी सुरेन्द्र सिंह को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया।
संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने कहा कि इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न संस्थानों में कार्यरत केन्द्र एवं राज्य शासन के शासकीय सेवकों सहित रीजनल स्पोर्ट्स बोर्ड (आरएसबी) के अलावा विभिन्न प्रदेशों की सिविल सेवा (एसएससी) के खिलाड़ी भागीदारी कर रहे हैं, जिसमें 22 टीमों के लगभग 162 खिलाड़ी एवं मैनेजर हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में टीम इवेन्ट, ओपन सिंगल, ओपन डबल, वेटर्न सिंगल (.45) एवं वेटर्न डबल (.45) केटेगरी में मुकाबले खेले जाऐंगे। इस प्रतियोगिता में देश के नम्बर आठ खिलाड़ी जीतेन्द्र मिल्डा के अतिरिक्त वर्तमान में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे ब्रम्हजोत भी शामिल हो रहे हैं। 


इन टीमों की है भागीदारी
प्रतियोगिता में पंचकुला, तेलंगाना, चंडीगढ (सीसीबी), चंडीगढ (आरएसबी), मुम्बई (आरएसबी), मुम्बई, मिजोरम, दिल्ली (आरएसबी), इन्दौर (सीसीएसबी), दिल्ली (आरएसबी), चेन्नई (आरएसबी), केरला (स्टेट), गुजरात (स्टेट), कानपुर (सीसीएस), तमिलनाडू (एसडीएटी), उत्तर प्रदेश (स्टेट), पॉण्डीचेरी, हैदराबाद (आरएसबी), आन्ध्रप्रदेश, जयपुर (आरएसबी), छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता में नवीन तेलंगाना राज्य द्वारा प्रथमबार भागीदारी की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.