रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
मतदाता
को जागरूक करने के लिए शासन गांव-गावं में अभियान चला रहा हैं, साथ में
स्वयं सेवी संस्था संपर्क के माध्यम से भी ग्राम पंचायत स्तर के साथ
साप्ताहिक हाट बाजार वाले दिन पंचायत में जाकर वोट डालने का महत्व समझा रहे
हैं। संस्था के रितेश पाटीदार व अंबाराम मुकाती नव मतदाताओं की जिज्ञाओं
को भी शांत कर रहे हैं। मतदान अवश्य करने के उद्देश्य से प्रचार अभियान में
मास्टर ट्रैनर एके असाटी, एलके सक्सेना व एके श्रीवास्तव छोटी गेहंडी,
गुणावद, मोई चारणी, बेडदा, बेकल्दा, पीठडी में पहुंचे ओर वहां ईवीएम का
डेमो बताकर मतदान के तरीके बताए। विशेषकर नवीन मतदाताओं ने अपने सवालों के
समाधान जाने।
ईवीएम के डेमो से मतदाताओं को कर रहे जागरूक
नवंबर 28, 2014
0
Tags