शहर में आचार संहिता का पालन सत्तारूढ़ पार्टी कितनी ईमानदारी से कर रही है, इसका जीता जागता उदाहरण सार्वजनिक स्थानों के खम्बों एवं सड़क किनारे लगे दरख्तों पर स्पष्ट देखा जा सकता है।
सार्वजनिक पेड़ पर लगे झंडे एवं बेनर |
न्यायालय के पास कांग्रेस के चुनाव उप कार्यालय के ठीक सामने खजूर के पेड़ पर भाजपा ने अपना झंडा लगा रखा है, साथ ही वार्ड 9 झंकार वीडियो के पास स्थित धार्मिक उपयोग के चबूतरे पर लगे पाइपों में दोनो ओर भाजपा के झंडे लगे हुए है। इसके पूर्व थाना परिसर एवं ब्लाक परिसर में लगे शासकीय होर्डिंग पर मुख्यमंत्री की अपील वाले बड़े बैनर चस्पा किए गए थे, जिसकी शिकायत होने पर तत्काल हटा दिए गए। लेकिन आज भी सार्वजनिक स्थानों पर कई जगह झंडे एवं पोस्टर लगे हुए है। आचार संहिता का सख्ती से पालन नहीं होने के कारण जिसकी मर्जी आ रही है वह जहां चाहे अपने झंडे पोस्टर बैनर लगा रहे है। साथ ही वार्डो के अंदर वाल पेंटिंग बिना अनुमति मकानों पर की जा रही है। इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह का कहना है कि नगर में घूम घूमकर ऐसे झंडे पोस्टर हटवा दिए गए है, यदि कहीं कोई रह गया है उसको भी हटाया जाएगा।