वृन्दा मुजुमूदार, अहमदाबाद.
अहमदाबाद
में आनलाइन चल रहे सैक्स के कारोबार का भंडाफोड करते हुए पुलिस ने एक होटल
मैनेजर सहित तीन लडकियों को पकड़ा है। इनमें एक नामी गिरामी माडल है, जिसकी
एक रात की कीमत लाखों में होती थी।
आनलाइन चलाए जा रहे सैक्स के कारोबार में होटल मैनेजर गिरफ्तार
महिला सेल ने गुरुकुल के पास एक
होटल में छापा मारा था। आॅनलाइन चलाए जा रहे इस रैकेट के तार कहां-कहां
जुड़े हैं पुलिस इसकी जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस के हाथ अहम सुराग
लगा और उन्होंने सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल के मैनेजर को
गिरफ्तार कर लिया। होटल मैनेजर नजमुददीन शेख, उमेश अग्रवाल नाम के एक अन्य
व्यक्ति के संपर्क में था, जोकि सेक्स रैकेट के लिए दूसरे शहरों से लड़कियां
लेकर आता था। महिला इंस्पेक्टर डीबी राविया के मुताबिक छापे में एक
माडल सहित तीन लड़कियों को मुक्त कराया गया है। होटल मैनेजर पर आरोप है कि
वह होटल में आने वाली कॉलगर्ल के असली पहचान पत्र अपने पास रखता था।
वेबसाइट के जरिए संचालित था हाई प्रोफाइल सैक्स रैकेट
गौरतलब
होगा कि, अहमदाबाद में पिछले हफ्ते एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ था।
यह रैकेट आॅनलाइन चलाया जा रहा था और इसके जरिए देश के तमाम शहरों से
लड़कियां सप्लाई की जाती थीं। रैकेट चलाने वाले वेबसाइट के जरिए आॅनलाइन
आॅफर देते थे और वर्जिन लड़कियां दिलाने का लालच भी देते थे। लड़कियों की
लिस्ट में कॉलेज स्टूडेंट, अल्ट्रा मॉडर्न हाउसवाइफ, मॉडल, टीवी एंकर और
सेलेब्रिटी शामिल हैं। रैकेट का खुलासा वाट्सएप पर वायरल हुई एक कॉलगर्ल की
तस्वीर से हुआ। दरअसल ग्राहकों के पास भेजी जाने वाली ये तस्वीर लीक हो गई
और इसी के जरिए इसकी कड़ी जुड़ने लगी। पड़ताल के बाद उस वेबसाइट का भी पता चल
गया जिसके जरिए ये रैकेट चलाया जा रहा था। वेबसाइट पर खूबसूरत और पढ़ी-लिखी
महिलाओं के साथ संबंध बनाने के आफर दिए जा रहे थे।