रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
मामुली
बात पर दुकान ओर वैन में तोडफोड करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कोई ठोस
कार्यवाही नही करने से परेशान पीडित ने जनसुनवाई में आवेदन दिया है।
मामला समीपस्थ ग्राम करवड का है। यहां शुक्रवार शाम को अस्पताल के समीप
मेकेनिक की दुकान संचालन करने वाले धमेन्द्र पिता अंबाराम हरीजन के साथ
गांव के ही पांच लोगो ने मामूली बात पर दुकान और मारूती वैन में तोडफोड कर
दी। जिसके बाद नामजद धमेन्द्र द्वारा चरणसिंह गेहलोद, कालू सोलंकी, रमेश
खाटीवाल, राजू भाभर ओर लूणा डामर सभी निवासी करवड़ के खिलाफ पुलिस चौकी
सारंगी पर आवेदन दिया था। पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।
धमेन्द्र मेकेनिक ने बताया कि चौकी पर आवेदन देने के बाद भी काई कार्यवाही
नही होने से तोडफोड करने वालो के हौंसले बढ गए थे व मुझे उसके बाद भी धमकी
दे रहे थे की हमारा कुछ नही बिगाड सकता। परेशान होकर जनसुनवाई में इन लोगो
के खिलाफ आवेदन देना पड़ा।
आरोपियों पर पुलिस नही कर रही कार्यवाही
नवंबर 25, 2014
0
Tags