रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
सरकार
की कोई भी लाभकारी योजना आती है, उससे गरीबों को या तो किनारे कर दिया
जाता है या फिर सुविधा शुल्क देने के बाद ही उन्हें योजना का लाभ दिया जाता
है। सरकार की गरीब महिलाओं के लिए शुरू की गई समाजवादी पेंशन योजना का भी
यही हाल होता दिख रहा है।
समाजवादी पेंशन को लेकर महिलाओं ने कलेक्ट्रेट में सिटी मजिस्ट्रेट प्रार्थनापत्र दिए
आज तमाम महिलाएं भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल बाजपेई
बाण के नेतृत्व में हाथ में अप्लीकेशन लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचीं और सिटी
मजिस्ट्रेट से मिली। प्रार्थनापत्र देते हुए समाजवादी पेंशन योजना का लाभ
दिए जाने की मांग की।
महिलाओं में शहर के गदियाना मोहल्ले की ओमवती,
रीना, मुन्नी, लीलावती, सोमवती, रामदेवी, नेहा, सत्यवती, पूनम, प्रेमवती,
आशा, वीरावती, संतोष देवी के अलावा बाला तिराही मोहल्ले की उर्मिला व संतोष
कुमार थीं। इन महिलाओं ने बताया कि उन लोगों ने समाजवादी पेंशन योजना का
फार्म भरा था और सारी औपचारिकताएं भी पूरी की थीं। लेकिन उनके यहां कोई भी
जांच करने तक नहीं आया। महिलाओं ने बताया कि वह सब काफी गरीब हैं। इनमें से
सत्यवती का पति श्रीपाल तो पिछले दस साल से पागल है। उसके इलाज के साथ
सत्यवती को चार बच्चों का भी पालन पोषण करना पड़ रहा है।
समाजवादी पेंशन के लिए सुविधा शुल्क का विरोध
नवंबर 25, 2014
0
Tags