Type Here to Get Search Results !

कोई भी बटन दबाओ, वोट तो कमल के फूल पर ही गया

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
 
उत्कृष्ट विद्यालय के माधव स्मृति भवन में रविवार को इवीएम की कमीशनिंग के दौरान दो इवीएम में गड़बड़ी सामने आई, जहां वार्ड एक के लिए पांच प्रत्याशियों में सामने का जो भी बटन दबाया जाता लेकिन वोट कमल के फूल पर गिरने से हड़कंप मच गया। कमीशनिंग के दौरान उपस्थित प्रत्याशियों के होश उड़ गए कि यह क्या माजरा है। उन्होने इसकी शिकायत तत्काल रिटर्निंग आफीसर को की, वहीं वार्ड क्रमांक-दो की अध्यक्ष पद के लिए उपयोग की जाने वाली इवीएम में निर्दलीय प्रत्याशी नन्ही बाई जाट के चुनाव चिन्ह बस पर वोट ही नहीं गिर रहा था।


कमीशनिंग के दौरान प्रत्याशी/अभिकर्ता इवीएम चेक करते हए
कमीशनिंग के दौरान प्रत्याशी/अभिकर्ता इवीएम चेक करते हए
बेगमगंज में कमीशनिंग के दौरान इवीएम में पकड़ी गई गड़बड़ी
 
मतदान के लिए अंतिम रूप देने की तैयारी के चलते जिला मुख्यालय से आए राज्य स्तरीय ट्रेनर डा. महीप पाल सिंह, रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह, सहायक रिटर्निग आफीसर एसएल शाक्या एवं ट्रेनर अशोक शर्मा, एमएल सेन के मार्ग दर्शन में रविवार को अध्यक्ष पद प्रत्याशियों एवं पार्षद पद प्रत्याशियों के मतपत्र इवीएम में फिट किए जाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसकी शुरूआत उपस्थित प्रत्याशियो एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के समक्ष उनके नाम व चिन्ह का बटन दबाकर दिखाया गया कि वोट सही डल रहा है या नहीं। इस दौरान वार्ड क्र. एक पार्षद पद की इवीएम में पांच प्रत्याशियों में से किसी के लिए भी मतदान किया जा रहा था लेकिन लाइट कमल के फूल के सामने वाले बटन की जल रही थी। तब परिणाम देखा गया तो सभी वोट कमल के निशान पर ही डले निकले। वहीं अध्यक्ष पद के लिए वार्ड क्र. दो में प्रयुक्त की जाने वाली इवीएम में निर्दलीय प्रत्याशी नन्ही बाई जाट के चुनाव चिन्ह बस के सामने वाला बटन दब नहीं रहा था और न ही उस पर वोट डल रहे थे। तत्काल इसकी शिकायत रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह को की तो उन्होने इवीएम बदलवा दीं।

इवीएम से भाजपा प्रत्याशियों को वोट डलने की अफवाह फैलते ही अन्य वार्डो के प्रत्याशी भी हाल में पहुंच गए, जिन्होने मुस्तैदी के साथ अपने सामने इवीएम को बटन दबवाकर चेक करना शुरू कर दिया। उनके सामने इवीएम में अध्यक्ष एवं पार्षद पद के मतपत्र फिट किए गए और इवीएम को सील किया गया। हाल में मौजूद निर्दलीय प्रत्याशी नन्नीबाई जाट के निर्वाचन अभिकर्ता मलखानसिंह जाट अंत तक वहां डटे रहे और अपने सामने इवीएम को सील कराया एवं सभी 36 इवीएम के नम्बर नोट किए।
इस संबंध में रिटर्निंग आफीसर डीके ने बताया कि इवीएम को पूरी तरह चेक करने के बाद ही उनमें मतपत्र फीड किए जा रहे है, जोकि मौजूद प्रत्याशी या उनके निर्वाचन अभिकर्ताओं की मौजूदगी में किए गए है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.