रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
क्षेत्र
के दूरअस्थ ग्राम रहमा में युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार
एवं नेहरू युवा केन्द्र रायसेन के निर्देशन में गांव संस्कृति युवा मंडल
द्वारा मप्र स्थापना दिवस पर महिला सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारम्भ
जिला युवा समन्वयक राजेन्द्र पंचोली एवं पंचायत सचिव अशोक
चौबे की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर उमा पंथी, मीना ठाकुर, अंगूरी अहिरवार,
वर्षा ठाकुर ने फीता काटकर किया।
शुरू
में युवा मंडल के अध्यक्ष बिहारी अहिरवार ने सभी अतिथियों का पुष्प
मालाअों से स्वागत किया तथा प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा
कि शिक्षण कार्यो से स्कूली बच्चों के व्यक्त्तिव का विकास होता है। उसी
तरह व्यवसायिक, सामाजिक क्षेत्र में दक्षता हासिल करने के लिए प्रशिक्षण
अनिवार्य है। पंचायत सचिव अशोक चौबे ने महिला समूह को शासन की योजनाअों के
बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर चन्द्रभानसिंह ठाकुर, मेघा ठाकुर, रामकृष्ण अहिरवार, पूजा
ठाकुर, रानी राजपूत, स्वाति ठाकुर, सूरज बाई, माया बाई, पूना अहिरवार, रूबी
सेन, मोना, रूचि सहित प्रशिक्षण पाने वाली महिलाएं एवं युवतियां मौजूद थी।
महिला सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ
नवंबर 01, 2014
0