रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
मप्र
राज्य घुड़सवारी अकादमी (गोरागाँव) बिशनखेड़ी में 14 नवम्बर, 2014 को स्कूली
बच्चों के लिए विशेष तौर पर हार्स शो का आयोजन किया जाएगा। प्रात: 9:00
बजे से आयोजित इस हार्स शो में घुड़सवारी अकादमी के खिलाड़ी शो जम्पिंग,
जिमनास्टिक जम्पिंग आदि का प्रदर्शन करेगें।
संचालक खेल और युवा कल्याण
उपेन्द्र जैन ने बताया कि बाल दिवस के अवसर पर घुड़सवारी अकादमी में आयोजित
किए जा रहे इस विशेष हार्स शो में करीब एक हजार बच्चों के शामिल होने की
संभावना है। उन्होंने बताया कि हार्स शो स्कूली बच्चों के लिए विषेष तौर पर
आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में सभी बच्चे आमंत्रित है। अधिक जानकारी
के लिए टीटी नगर स्टेडियम में प्रषिक्षण समन्वयक विकास खराड़कर से संपर्क
किया जा सकता है।
बाल दिवस पर घुड़सवारी अकादमी में होगा विशेष ‘हार्स शो’
नवंबर 12, 2014
0