रेलिक रिपोर्टर, भोपाल
बीते 6 महीने से सामाजिक सुरक्षा पेंशन नहीं मिलने के विरोध में सोमवार को सैकड़ों वृद्धों ने नारेबाजी करते रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन किया और भीख मांगी।
पेंशन नहीं मिलने के विरोध में सीएम हाउस मार्च का अल्टीमेटम
इसके साथ ही दो दिन में पेंशन नहीं मिलने पर सीएम हाउस तक मार्च करने और कलेक्टोरेट का घेराव करके भीख मांगने का अल्टीमेटम दिया गया है। पूर्व पार्षद वहीद लश्करी की अगुवाई में हुए प्रदर्शन में वृद्धों ने पोस्टर लहराए और पेंशन नहीं मिलने से फाकाकशी की नौबत आने का खुलासा किया। इस मौके पर लश्करी ने बताया कि बीते तीन से चार महीने से वृद्धों, विकलांगों, बेसहारा और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन नहीं मिली है। ऐसे में अकेले जीवन काटने वाले गरीब वृद्धों का गुजारा मुश्किल हो गया है। दीवाली पर भी उधार लेकर रोटी का जुगाड़ करना पड़ा। दूसरी ओर, वृद्धों और विकलांगों को पेंशन के लिए नगर निगम मुख्यालय से बैंक के बीच चक्कर काटने के सिवा कुछ नहीं मिलता। गौरतलब होगा कि कलेक्टर ने भी सीधे बैंक खातों में पेंशन पहुंचने की घोषणा की थी। बावजूद एक रुपया खातों में नहीं पहुंचा।
पेंशन नहीं मिलने के विरोध में भीख मांगने जाएंगे सीएम हाऊस
नवंबर 03, 2014
0
Tags