रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर समाज सेवी एवं सांस्कृतिक संस्था संकल्प ग्रुप द्वारा रामकृष्ण नगर में मंगलवार को अपने गली मोहल्ले मे स्वच्छता अभियान का श्रीगणेश किया।
|
स्वच्छता अभियान में जुटी महिलाएं |
संकल्प ग्रुप की भारती सोनी, माधवी तेजवानी, मोनिका बाजपेयी, शालिनी जैन, रूचि जैन, रजनी पाटीदार, मिथलेश जैन, रजनी जैन, सरिता जैन, संगीता शाह, किरण माहेश्वरी, रेणु नीमा के अलावा सफईकर्मी ने रामकृष्ण नगर के बगीचा क्षेत्र के पूरी मोहल्ले की साफ सफई की। श्रीमती सोनी के अनुसार अब यहां स्वच्छता के लिये ऐसी व्यवस्था की गई है कि किसी भी घर के सदस्य को बाहर आकर झाडू लगाने की आवश्यकता नही होगी। हर घर में कचरा डस्ट बीन में डाला जावेगा। स्वच्छता अभियान के तहत रामकृष्ण नगर के मोहल्लेवासियों द्वारा निर्णय लिया गया है कि प्रत्येक घर से डस्टबीन से कचरा एकत्रित करके ले जाने वाले तथा घर के बाहर की परिसर सफ ाई करने वाले सफईकर्मी को प्रति घर 50 रूपये के मान से सेवाशुल्क दिया जावेगा।