कोमलावल्ली नायर, चेन्नई.
बेरोजगार होने के साथ ही अविवाहित रह जाने से मानसिक दबाव में गुजर रही बड़ी बहनों ने कमाई करने वाले छोटे भाई के शादी करने की जिद से तंग आकर उसका सिर फोडकर जान से मारने की कोशिश की। इसके बाद दोनों बहनों ने अपने गले भी काट लिए, जिससे एक बहन की मौत हो गई। वहीं एक बहन और भाई जीवन मौत से जूझ रहे हैं।
बेरोजगारी और अकेलेपन की आशंका से बडी बहनों ने किया हमला
चेन्नई पुलिस के अनुसार, एक बेहद अजीबोगरीब घटना में दो बहनों ने शादी करने जा रहे अपने सगे भाई को मारने की कोशिश की और इसके बाद उन्होंने खुद को भी जान से मारने की कोशिश की। पुलिस के जांच अधिकारी ने बताया कि, 32 वर्षीय मणिगंदन ने अपनी दो बहनों महादेवी (38) और निर्मला (36) को अपनी शादी करने के बारे में बताया। उसकी इस बात का दोनों बहनों ने विरोध किया, क्योंकि दोनों बहनों की अभी तक शादी नहीं हुई थी और भाई की कमाई से ही घर का खर्च चलता था। जांच में पता चला है कि, तीनों भाई बहन मां की मौत के बाद से साथ रह रहे थे। उनके रेस्टोरेंट संचालक पिता ने दूसरी शादी कर ली थी, इसलिए वे उससे अलग हो गए।
भविष्य की चिंता से दबाव में आकर बहनों ने किया हमला
पुलिस का मानना है कि, बहनों से झगड़ा होने के बाद मनिगंदन गुस्से में घर छोड़कर चला गया और अगले दिन जब वापस लौटा तो एक बार फिर कहासुनी होेने लगी। महादेवी और निर्मला ने पहले तो बहुत समझाया लेकिन जब वही नहीं माना तो उन्होंने इस्त्री से उसके सिर पर वार किया और फिर गला काट दिया। इसके बावजूद वह निकल भागने में कामयाब रहा, जिसको बुरी तरह घायल अवस्था में पड़ोसियों ने अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि उसके गले और सिर पर करीब 46 टांके लगाए गए है और उसकी हालत नाजुक बनी है। दूसरी तरफ जब दोनों बहनों को इस बात का अहसास हुआ कि उन पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कराया जा सकता है तो उन्होंने खुद का गला काटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। जिसके बाद घर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। घर के अंदर निर्मला मृत पड़ी हुई थी जबकि महादेवी बेहोशी की हालत में मिली। तत्काल महादेवी को राजीव गांधी गवर्नमेंट अस्पताल में भर्ती कराया करवाया गया।
शादी करने जा रहे भाई का सिर फोडा कुंआरी बहनों ने
नवंबर 25, 2014
0
Tags