रेलिक रिपोर्टर, पेटलावद/झाबुआ.
क्षेत्र
में अवैध डिग्रीधारियों पर लगातार प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा
धरपकड़ की जा रही है। अभी तक में रायपुरिया, जामली, बनी, मोहनकोट, बेकल्दा,
हमीरगढ़, झकनावद आदी ग्रामीण क्षैत्रों में इन्हें दबोचा गया है। इसी
सिलसिलें में मंगलवार को नोडल अधिकारी डॉ. सुरेश कटारा व झकनावद प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र के डॉ. एमएल चोपड़ा ने अवैध डिग्रीधारियों को दबोचने की
कार्यवाही की, जिसमें ग्राम बनी में अवैध रूप से इलाज कर रहे कृष्णदास पिता
सुधीरदास को एलौपेथिक दवाईयों के साथ गिरफतार किया गया। फर्जी डिग्रीधारी
बंगाली डॉक्टर पर प्रकरण मप्र आयुर्विज्ञान अधिनियम-1987 की धारा-24 के
अंतर्गत दर्ज किया गया है। जप्ती के दौरान इस फर्जी डॉक्टर से एलौपैथिक
दवाईयां भी मिली है। जिनकी सूची भी पुलिस को सौपी गयी है।
झोला छाप बंगाली डाक्टर गिरफ्तार
नवंबर 25, 2014
0
Tags