रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
तात्याटोपे स्टेडियम तथा अरेरा क्लब के टेनिस कोर्ट में खेली जा रही अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता-2014 में शुक्रवार को खेले गए टीम इवेन्ट में आरएसबी जयपुर, गुजरात और आरएसबी कानपुर ने मैच जीतकर सेमी फायनल में अपनी जगह बना ली है। इसी तरह ओपन सिंगल्स और ओपन डबल्स मुकाबलों में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2014
आज खेले गए मुकाबलों के टीम इवेन्ट में आरएसबी जयपुर ने आरएसबी मुम्बई को 2-1 से, गुजरात ने आरएसबी चेन्नई को 2-0 से तथा आरएसबी कानपुर ने उत्तर प्रदेष को 2-0 से पराजित किया।
इसी प्रकार ओपन सिंगल्स मुकाबलों में ब्रम्हजोत सिंह ने राजेश डामोर को 8-4 से, संदीप यादव ने आशीष आर्य को 8-4 से, रजनीष शर्मा ने टीवाय कृष्ण कुमार को 8-0 से, संजय दुबे ने एवी शेखर को 8-5 से, तरूण शर्मा ने विजय थिलकल को 8-0 से, रामचन्द्र रेड्डी ने अजीत सिंह को 8-1 से, बाला मुरगन ने व्येक्टेष्वर रेड्डी को 8-1 से, मयूर पटेल ने डॉ0 वी. वेंकटेष को 8-3 से, मनीष कुल्हारे ने प्रवीण अग्रवाल को 8-2 से, मोहम्मद आबिद ने बी.ए. राधाकृष्ण को 8-2, रजनीष शर्मा ने राजेष दाहिया को 8-0 से, संदीप यादव ने संजय दुबे को 8-0 से, रोहित रावत ने तरूण शर्मा को 8-2 से, जगदीश तंवर ने संदीप भार्गव को 8-0 से, धर्मेन्द्र शर्मा ने बालामुरगन को 8-2 से, माम्बिया ने डॉ. नवेद खान को 8-2 से, राजेश ठक्कर ने आर गुणशेखरा को 8-0, लाल डवामा ने अरूण प्रसाद को 8-6 से, मोहम्मद यामिन ने नवीन कुमार को 3-2 से, एसके कडिनाल्ली ने देवेन्द्र उपाध्याय को 8-6 तथा प्रशांत मेगल ने ब्रम्हजोत सिंह को 8-0 से परास्त किया। वॉक ओवर से जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों में बी रामाकृष्णा, राजेष ठक्कर, मोहम्मद यामिन और प्रशांत मेंगल शामिल थे।
इसी तरह ओपन डबल्स मैचों में रोहित यादव, संदीप यादव की जोड़ी ने दरेज अहमद और बाला मुरगन को 7-1 से पराजित किया। अन्य मुकाबलों में मोहम्मद आबिद, जितेन्द्र मेहलदो ने तरूण शर्मा, प्रवीण अग्रवाल को 7-1 से, देवेन्द्र उपाध्याय, अरूण कुमार ने अमिताभ चतुर, एके राज को 7-5 से तथा राजेश दाहिया और एमएस संधु की जोड़ी ने हरीश सैनी और सुरेन्द्र कुमार को 7-6 से परास्त किया। जगदीश तंवर, बद्रीप्रसाद तथा धर्मेन्द्र ने वॉक ओवर के चलते जीत दर्ज की।
टीम इवेन्ट में जयपुर, गुजरात और कानपुर सेमी फायनल में
नवंबर 28, 2014
0
Tags