नगर परिषद के तत्वावधान में हुए अखिल भारतीय स्तर के कवि सम्मेलन में शामिल कवियों ने देर रात तक हास्य कर अलग-अलग विधाओं में काव्य पाठ कर श्रोताओं की खूब दाद बटोरी। साढे पांच घंटे तक चले इस आयोजन में कवियों की रचनाओं ने मौजूद लोगों को आनंदित कर दिया। मुख्य अतिथि सांसद दिलीपसिंह भूरिया, विधायक निर्मला भूरिया, नपं अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी, जिला संघ कार्यवाह मुकुट चौहान, एसडीएम एनएस राजावत, थांदला विधायक कलसिंह भाभर मौजूद थे।
कवि सम्मेलन में उमडा श्रोताओं का समूह |
सूत्रधार की भूमिका संदीप शर्मा धार ने निभाई। सर्वप्रथम नपं अध्यक्ष श्रीमती भंडारी व राष्टÑीय कवियों ने मां सरस्वती व श्री भैरवबाबा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलप व माल्यार्पण कर कवि सम्मेलन की शुरूआत की। अतिथियों के स्वागत दौर के बाद नीमच से आई कवियत्री प्रेरणा ठाकरे ने मां शारदा की वंदना की। उन्होने आरती उतारों बोलों वंदे मातरम्, देश में जो विरोध करें वंदे मातरम् का, ऐसे गद्दारों को गोली मारों बोले वंदे मातरम्। कोटा राजस्थान के कवि कुंवर जावेद ने गीत-गजलों के माध्यम से श्रोताओं को काव्य रसधारा से जोडा। आपने जीते जी जात न पूछा जाए मरने के बाद मेरे वतन की खश्बू मेरी साथ मेरी आंखो में पडी जाए मेरे वतन की खूश्बू। इंदौर के हास्य कलाकार कवि अतुल ज्वाला ने हास्य रचनाएं जिन्ना के बयान पर कटाक्ष करती हुई रचनाओं पर हंसी के ठहाके लगाने पर मजबूर कर दिया।
कवितापाठ करते प्रेरणा ठाकरे |
लाफ्टर शो के वाहे गुरू भाटिया ने स्वयं पर व्यंग करते हुए बापू तेरे देश में, खोटा सिक्का भी चल रहा हैं तेरे देश में। कहने को तो सैंकडों नदियां हैं लेकिन 20 रूपए लीटर में बिक रहा हैं पानी।
सभी कवियों का नपं की ओर स्मृति चिन्ह भेटकर नपं अध्यक्ष श्रीमती भंडारी, सीएमओ प्रियंक पंड्या, पूर्व उपाध्यक्ष हरेंद्र शुक्ला, उपयंत्री सुरेशचंद्र पाटीदार, पार्षद किरण हरेंद्र शुक्ला, रचना प्रकाश मुलेवा, विक्रम सोलंकी, संतोष मुलेवा, राकेश मांडोत, शंकर राठोड, गीता रमेश डामर, राजेश यादव, माया राजू सतोगिया, मनीषा प्रजापत, किरण संजय कहार, दशरथ देवदा, कमलाबाई चौहान, राजूडी बाई कटारा, एल्डरमेन भारतसिंह चौहान आदि ने सम्मानित किया। संचालन आजाद गुगलिया ने किया। आभार आनंदविजयसिंह राठोर ने माना।