Type Here to Get Search Results !

महिला हॉकी में राज्य अकादमी के साथ ही उज्जैन जीते

रेलिक रिपोर्टर, ग्वालियर.

राजीव गांधी खेल अभियान के अंतर्गत राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता (द्वितीय समूह हॉकी, हेण्डबॉल एवं टेनिस) का रविवार को ग्वालियर में शुभारंभ हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के दस संभागों के 350 खिलाड़ी/आफिसियल्स भाग ले रहे हैं। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का मंगलवार 25 नवम्बर 2014 को समापन होगा।

महिला हॉकी में राज्य अकादमी के साथ ही उज्जैन जीते
राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता का रंगीन गुब्बारे छोड़कर हुआ रंगारंग शुभारंभ
 
पहले दिन खेले गए हॉकी मुकाबलों में उज्जैन ने सागर, मप्र राज्य महिला अकादमी ग्वालियर ने शहडोल, जबलपुर ने रीवा को तथा इंदौर ने चंबल संभाग को परास्त किया और अगले दौर में जगह बनाई।  हैण्डबॉल में रीवा ने सागर, शहडोल ने चंबल संभाग, ग्वालियर ने उज्जैन और भोपाल ने नर्मदापुरम संभाग को हराकर विजयी अभियान की शुरूआत की। इसी तरह टेनिस प्रतियोगिता के मुकाबलों में ग्वालियर ने पहले इंदौर को और बाद में नर्मदापुरम संभाग को शिकस्त देकर अपना दबदबा बनाया।

महिला हॉकी में राज्य अकादमी के साथ ही उज्जैन जीते
गौरतलब है कि राजीव गांधी खेल अभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता में चंबल, ग्वालियर, सागर, रीवा, शहडोल, जबलपुर, नर्मदापुरम, उज्जैन एवं इंदौर संभाग की महिला खिलाड़ी हॉकी, हैण्डबाल और टेनिस में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही हैं।
खेल और युवा कल्याण विभाग मध्यप्रदेश के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा रंगीन गुब्बारे छोड़कर किया गया। शुभारंभ समारोह की अध्यक्षता ग्वालियर जिला हॉकी संघ के सचिव सीताराम शर्मा ने की। इस अवसर पर मध्यप्रदेश राजीव गांधी खेल अभियान के प्रभारी जलज चतुर्वेदी, जिला खेल अधिकारी ग्वालियर जमील अहमद कुरैशी, जिला खेल अधिकारी शिवपुरी एमके धौलपुरी भी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.