रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
वार्ड
16 टेकरी पीछे खेल रहे दो बचे सार्वजनिक कचरे के ढेर में लगी आग में गिर
पड़े जिससे वे बुरी तरह झुलस गए जिन्हें तत्काल सिविल अस्पताल लाकर भर्ती
कराया गया है। सूचना मिलते ही एसडीएम डीके सिंह तत्काल अस्पताल पहुंचे और
घटना की जानकारी लेकर नपा को तत्काल उक्त घूरे की आग बुझाने के निर्देश
दिए।
खेलते-खेलते बच्चे कचरे में गिरे और बुरी तरह से झुलस गए
टेकरी पीछे वार्ड 16 में लगे घूरे पर कचरे में आग लगी हुई थी
जिसे अंदर अंदर ही धघक रही थी। वहीं पास में खेल रहे बच्चों में से दो
बच्चे सचिन उर्फ पटवारी पुत्र देवीसिंह प्रजापति 8 वर्ष एंव कार्तिक सेन
पुत्र मुकेश सेन 11 वर्ष खेलते खेलते आपस में टकराकर घूरे पर गिर गए और
उसमें धधक रही आग से बुरी तरह झुलस गए। आग से कार्तिक सेन का गला, कंधे व
हाथ झुलस गए वहीं सचिन की पीठ बुरी तरह झुलस गई जिन्हें सिविल अस्पताल में
भर्ती कराया गया है। सूचना पाते ही एसडीएम डीके सिंह कस्बा पटवारी प्रदीप
शर्मा के साथ सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी लेने के बाद बालकों
के उपचार में किसी प्रकार की कमी नहीं आने देने के लिए बीएमओ जितेन्द्र
चौधरी को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर पालिका को घूरे की आग बुझाने
के लिए निर्देशित किया।
कचरे में लगी आग से दो बच्चे झुलसे
नवंबर 12, 2014
0
Tags