Type Here to Get Search Results !

हम जो परोस रहे है उसका स्वाद आ रहा है या नहीं

रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.

पुलिस का काम सेवा करना है जिसके लिए हमें वेतन भी मिलता है, पुलिस की कार्यप्रणाल कैसी है इसे आप भोग रहे है हम उपभोक्ता भी है और परोसने वाले भी है। हमारा मकसद है कि हम जो परोस रहे है उसका स्वाद कैसा है, यह पता होना चाहिए, क्योंकि समाज में सभी तरह के लोग होते है अच्छे भी और बुरे भी। यही हाल पुलिस का भी है, क्योंकि पुलिस भी समाज में से ही निकल कर आती है। जिसको जैसे संस्कार और मौलिक स्थिती मिलती है वह वैसे ही प्रदर्शित करता है। हमने एक लेंड लाइन फोन नम्बर चालू किया है जिस पर 24 घंटे बारहो महीनें पुलिस जवान मौजूद मिलता है, आप अपनी परेशानियां उस पर दर्ज करा सकते है। इससे त्वरित कार्यवाही हो सकेगी। 

हम जो परोस रहे है उसका स्वाद आ रहा है या नहीं
रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक केबी शर्मा हुए बेगमगंज थाने में अवाम से रुबरु

यह विचार रायसेन जिला पुलिस अधीक्षक केबी शर्मा ने बेगमगंज थाना परिसर में नगर के गणमान्य नागरिकों से पुलिस की कार्यप्रणाली व नगर की स्थिती पर विचार विमर्श के दौरान व्यक्त किए। उन्होने कहा कि आप किसी विवाद की या घटना की सूचना टीआई या एसडीओपी को देते है या उन्हें नहीं दे पाते तो फोन नम्बर 07482-223202 पर तत्काल जानकारी दें, ताकि आपकी समस्या की जानकारी हमें मिल सके। इसका मतलब यह नहीं है कि टीआई या एसडीओपी को हतोत्साहित करें। बल्कि हमारा प्रयास है कि आप जब घर से निकले तो आपको सुरक्षा का एहसास हो,यदि आप अपनी बेटी या बहिन के साथ सफर कर रहे है और चार छ बदमाश आपको परेशान करते है तो आप उनका कुछ नहीं कर सकते लेकिन यदि यह नम्बर आपके पास है तो तुरंत काल करें जिससे हम पुलिस को वहां भेजकर समाधान कराएगें।
इस अवसर पर एसडीओपी गिरीश बोहरे, टीआई अरविंद सिंह रघुवंशी, टीआई गैरतगंज पटेल, सीईओ आरएन गुप्ता सहित नगर के अक्षय सर्राफ, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष नारायणदास साहू, मुस्लिम त्योहार कमेटी अध्यक्ष मोहम्म्द आमिर, ब्लाक अध्यक्ष सलीम तन्हा, हरि साहू, शमीम मैनेजर, मुन्ना अली दाना, बिटटू यादव, जफर मंसूरी, जाहिद खां, अजीम खां, शंहशाह खान, शमीम मीर, हरि शिल्पी, हुसैन जावेद, दुर्गेश नगरिया सहित नगर रक्षा समिति की महिला सदस्य मौजूद थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.