Type Here to Get Search Results !

शुजालपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत

वसीम-उर-रहमान खान, सीहोर.

हत्या के आरोप में उपजेल शुजालपुर में बंद एक विचाराधीन कैदी की मंगलवार को संदिग्ध मौत हो गई। इस विचाराधीन कैदी को सीने में दर्द की शिकायत के बाद पहले शुजालपुर अस्पताल लाया गया था, जहां से गंभीर हालत होने पर उसे भोपाल रैफर कर दिया था। हालांकि, भोपाल ले जाते समय रास्ते में ही कैदी की मौत हो गई। 

शुजालपुर जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत
सीने में दर्द की शिकायत के बाद कराया गया था अस्पताल में भर्ती

गंभीर हालत में भोपाल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में हो गई मौत


शुजालपुर उपजेल में बंद विचाराधीन कैदी 45 वर्षीय अनवर खां पिता बिलाल खां निवासी खरदौनखुर्द तहसील कालापीपल को मंगलवार सुबह अचानक सीने में दर्द की शिकायत सामने आई। जेल प्रबंधन को जब बंदी की हालत खराब होने की जानकारी मिली तो उसे पहले शुजालपुर अस्पताल लाया गया, यहां उसे प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रैफर कर दिया गया। भोपाल ले जाते समय कालापीपल के निकट एंबूलेंस में बंदी अनवर की हालत और बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक अनवर कालापीपल थाने में हुई हत्या के मामले में पिछले दो सालों से बंद था, हत्या का यह प्रकरण शुजालपुर न्यायालय में विचाराधीन है।

फरमाते हैं जिम्मेदार अफसर
उपजेल के बंदी अनवर खां ने सुबह सीने में जलन होने की शिकायत की थी, जिस पर उसे शुजालपुर अस्पताल ले जाया गया था। चिकित्सक की सलाह पर भोपाल ले जाया जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में अनवर की मौत हो गई।
आरडी पिंगले, जेलर, उपजेल शुजालपुर

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.