Type Here to Get Search Results !

विकास कार्य नहीं होने पर प्राचार्य से भिड़ंत

रेलिक रिपोर्टर, झाबुआ.
 
शासकीय शहीद चन्द्रशेखर आजाद स्रातकोत्तर महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं, छात्र संघ कक्ष और जनभागीदारी कक्ष का निर्माण नहीं होने तथा कई अन्य मुद्दों के लेकर गुरूवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विरोध प्रकट किया। अभाविप पदाधिकारियों की इसी को लेकर प्राचार्य से तीखी बहस हो गई। परिषद के जिला संयोजक सतीष लाखेरी ने बताया कि महाविद्यालय में कई समस्याएं एवं अव्यवस्थाओं की ओर कालेज प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा हैे। 


विकास कार्य नहीं होने पर प्राचार्य से भिड़ंत

अभाविप पदाधिकारियों की हुई प्राचार्य से जमकर नोकझोंक

इसी को लेकर गुरूवार को दोपहर लगभग 12 बजे अभाविप के पदाधिकारी-कार्यकर्ता छात्रों के साथ संस्था प्राचार्य के कक्ष में पहुंचे और प्राचार्य एचएस अनिजवाल से चर्चा की। लाखेरी ने बताया कि उन्होंने प्राचार्य से छात्र संघ कक्ष और जनभागीदारी कक्ष के निर्माण के बारे में पूछा तो प्राचार्य ने यह कहकर पल्ला झाड़ दिया कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इसी प्रकार कॉलेज में स्टेडियम निर्माण में लगी सामग्री की गुणवत्ता की जांच को लेकर पूछने पर प्राचार्य द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। लाखेरी ने बताया कि शासन द्वारा एक ओर छात्रों को खेल गतिविधियों में आगे लाने के लिए लाखों रूपए खर्च किए जा रहे है और कॉलेज में खेल के नाम पर एक खेल सामग्री नहीं हैे। कॉलेज में वर्षों से जिम हॉल है, लेकिन जिमहाल में जो मशीन थी, उनका कोई अता-पता नहीं है। वर्तमान में जिम हॉल कबाड़ खाना बना हुआ है। परिषद द्वारा चेतावनी दी गई कि कॉलेज प्रशासन इन मामलों की ओर ध्यान नहीं देता है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर विभाग संयोजक कुलदीप चौहान, धनसिंह भूरिया, सुरबान गुंडिया, आयुष चौहान, विवेक सिसौदिया, कैलाश डामोर, रवि सोलंकी आदि उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.