Type Here to Get Search Results !

मार्शल आर्ट में भोपाल संभाग बना ओवर आल चैंपियन

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल

नरसिंहपुर में 27 से 31 अक्टूबर, 2014 तक आयोजित 60वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में मप्र मार्शल आर्ट जूडो अकादमी के खिलाड़ियों ने 9 स्वर्ण, 1 रजत और 3 कांस्य पदक हासिल किए। इसी तरह टीटी नगर स्टेडियम में प्रैक्टिस करने वाले जूडो खिलाड़ियों ने भी एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक जीते। इस प्रतियोगिता में भोपाल संभाग ओवर आल चैम्पियन बना। इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों को बधाई दी है। विजेता खिलाड़ियों ने सोमवार को संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन से मुलाकात भी की। 

मार्शल आर्ट में भोपाल संभाग बना ओवर आल चैंपियन
60वीं राज्य स्तरीय मार्शल आर्ट जूडो अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते 13 पदक

गौरतलब होगा कि बालक एवं बालिका वर्ग में अकादमी के जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते, उनमें अंडर-14 में शैलेन्द्र परिहार (35 किलो भारवर्ग), निकिता थापा (44 किलो भारवर्ग)। अंडर-17 में अंतिम यादव (44 किलो भारवर्ग), यामिनी मौर्य (61 किलो भारवर्ग), मुस्कान सोंधिया (56 किलो भारवर्ग), कुलदीप त्रिपाठी (71 किलो भारवर्ग), अंकित लखेरे (40 किलो भारवर्ग)।
अंडर-19 में निकिता कुशवाह (56 किलो भारवर्ग) और रजत पाटीदार (71 किलो भारवर्ग) शामिल हैं।
इसी तरह अंडर-14 में आकाश कुशवाहा (40 किलो भारवर्ग) ने रजत पदक, अन्डर-17 के 36 किलो भार वर्ग में नेहा राठौर, 40 किलो भार वर्ग में मुस्कान बोहत और 40 किलो भारवर्ग में अमिता आठिया ने एक-एक कांस्य पदक जीता।
प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने सहायक जूडो प्रशिक्षक मोनिका पारोचे के नेतृत्व में हिस्सा लिया और पदक जीते। टीटी नगर स्टेडियम में अभ्यासरत खिलाड़ियों ने जूडो कोच गीतिका पंत के नेतृत्व में प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पदक जीते। इनमें अंडर-19 प्रज्ञा मानवटकर (40 किलो भारवर्ग) ने स्वर्ण, सरोज टोप्पो (36 किलो भारवर्ग) ने रजत और पूजा वर्मा (48 किलो भारवर्ग) एवं जयारानी (44 किलो भार वर्ग) ने एक-एक कांस्य पदक जीता।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.