Type Here to Get Search Results !

सेना के ट्रक से टकराई मैजिक, सात की मौत

रेलिक रिपोर्टर, शाहजहांपुर.
 
नेशनल हाईवे का नगरिया मोड़ फिर खून से नहा गया। एक बाइक को बचाने के चक्कर में असंतुलित हुई सवारियों से भरी मैजिक बरेली की ओर से आ रहे सेना के ट्रक से सामने से टकरा गई। इस हादसे में चार पुरूषों, दो महिलाओं व एक बच्चे की मौत हो गई। जबकि दो पुरूष, दो महिलाएं व दो बच्चे जिला अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहे हैं। मृतकों में टाटा मैजिक का चालक भी शामिल है।


सेना के ट्रक से टकराई मैजिक, सात की मौत
मृतकों में दो महिलाएं व एक बच्चा, दो महिलाएं, दो बच्चे व दो पुरूष गंभीर घायल

 हादसा दिन के करीब तीन बजे हुआ। तिलहर कस्बे के मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी ननकू सिंह का 40 वर्षीय पुत्र मंगल सिंह तिलहर के ही एक व्यक्ति की मैजिक चलाता था। कुछ दिन पहले ही यह मैजिक खरीदी गई थी। आज दोपहर बाद मंगल ने शाहजहांपुर से सवारियां भरीं और तिलहर के लिए जा रहा था। नगरिया मोड़ के पास अचानक सामने आई एक बाइक को बचाने के चक्कर में मैजिक सेना के ट्रक के सामने आ गई। सेना का ट्रक बरेली की तरफ से आ रहा था। हादसा इतना जबर्दस्त हुआ कि मैजिक के परखच्चे उड़ गए। मैजिक में बैठी सवारियों की चीख पुकार से कोहराम मच गया। राहगीरों ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी और खून से लथपथ घायलों को मैजिक से बाहर निकालने का काम शुरू किया। मैजिक में कुल 20 लोग सवार थे। जिनमें चार महिलाएं, तीन बच्चे और छह पुरूष थे। सभी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने एक बच्चे, दो महिलाओं व चार पुरूषों को मृत घोषित कर दिया।
जबकि दो पुरूष, दो महिलाओं व दो बच्चों की हालत गंभीर होने के कारण उनका इलाज चल रहा है। सूचना पाते ही सिटी मजिस्ट्रेट कमलेश द्विवेदी व एसडीएम सदर जयनाथ यादव मौके पर पहुंच गए और घायलों के उच्चस्तरीय उपचार के निर्देश दिए।
मृतकों में दो महिलाओं चालक समेत दो पुरूषों की पहचान हो चुकी है। इनमें चालक मंगल सिंह, तिलहर के शेरगढ़ गांव के धर्मपाल (45), तिलहर कस्बे के मोहल्ला पक्का कटरा निवासी अनूप रस्तोगी की पत्नी प्रीती रस्तोगी (30), प्रीती की एक साल की बेटी के अलावा ददरौल क्षेत्र के ग्राम हरनोखा के प्रधान कमलेश की पत्नी संसारदेवी (50) की मृतकों के रूप में पहचान हो चुकी है। घायलों में प्रीती देवी का बेटा भी शामिल है।
इधर, डीएम ने बताया कि मृतकों को मुख्यमंत्री राहत कोष से एक-एक लाख रूपया और गंभीर घायलों को पचास-पचास हजार रुपया दिया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.