रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
प्रदेश
के युवाओं को देश की अंतर्राष्ट्रीय सीमा का भ्रमण कराने वाली मध्यप्रदेश
सरकार की अनूठी ’माँ तुझे प्रणाम’ योजना के अंतर्गत आज युवाओं का दल ने
तनोत माता मंदिर एवं लोगोंवाल की अनुभव यात्रा के लिए प्रस्थान किया।
दल को रवाना करते डीआरएम राजीव चौधरी ने कहा, राष्ट्रीय एकता की भावना जागृत
करती है ’माँ तुझे प्रणाम’ योजना
मुख्य अतिथि डी.आर.एम. राजीव चौधरी ने झण्डी दिखलाकर दल को रवाना किया। उन्होंने दल प्रभारी
डी.एस.ओ. नीमच विजय सलाम को अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर ध्वज फहराने के लिए
राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। इस अवसर पर संचालक खेल और युवा कल्याण श्री उपेन्द्र
जैन, संयुक्त संचालक खेल डॉ. विनोद प्रधान सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने योजना के
महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश शासन के खेल विभाग द्वारा
संचालित ‘‘माँ तुझे प्रणाम’’ युवाओं के लिए अनूठी और प्रेरणादायी योजना है।
इस योजना के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात हमारे जवानों के से रूबरू होकर युवाओं में देश के लिए सेवा करने की भावना को बल मिलता
है। उन्होंने यात्रा दल में शामिल युवाआें को अनुशासन में रहने और अनुभव
यात्रा को सार्थक बनाने के लिए प्रेरित किया। यह दल 4 दिसम्बर, 2014 को
वापस भोपाल आयेगा।
सरहद के लिए रवाना हो गया अनुभव यात्रा दल
नवंबर 29, 2014
0
Tags