Type Here to Get Search Results !

टीम इवेन्ट के फायनल में सीसीएस दिल्ली और गुजरात

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
अखिल भारतीय सिविल सेवा टेनिस प्रतियोगिता-2014 के टीम इवेन्ट में सीसीएस दिल्ली ने आरएसबी जयपुर को 2-1 से तथा गुजरात ने आरएसबी कानपुर को 2-0 से हराकर फायनल में अपनी जगह बनाई। 


गुजरात ने फायनल में अपनी जगह बनाई।
गुजरात ने फायनल में अपनी जगह बनाई
अखिल भारतीय सिविल सेवा लॉन टेनिस प्रतियोगिता-2014

 स्पर्धा के अंतर्गत खेले गए ओपन सिंगल्स मैचों में मोहम्मद आबिद ने मनीष कुल्हारे को 8-4 से, रजनीश शर्मा ने संदीप यादव को 8-3 से, रोहित रावत ने डी. वेट्रीवल को 8-2 से, जगदीश तंवर ने बद्री प्रसाद को 8-5 से, धर्मेन्द्र शर्मा ने वी. सोलेमन को 8-1 से, मोहम्मद यामिन ने लाल द्वावमा को 8-6 से, ब्रम्हजोत सिंह ने एसके कादरीवली को 8-1 से, रजनीश शर्मा ने मोहम्मद आबिद को 8-4 से, जगदीश तंवर ने रोहित रावत को 8-0 से तथा ब्रम्हजोत सिंह ने मोहम्मद यामिन को 8-4 से शिकस्त दी। वहीं वॉक ओवर मिलने से माम्विया ने जीत दर्ज की।
इसी प्रकार ओपन डबल्स के मुकाबलों में एम. मंसूर अली-राशिद की जोड़ी ने जगदीश-बदरी को 8-0 से पराजित किया। इसी तरह धर्मेन्द्र-वकार ने राजेश-संधु को 8-2 से, बी. लाजर-कादिर ने मोहिन्दर-यादव को 8-1 से, ब्रम्हजोत-यामिन ने राधाकृष्ण-जॉन को 8-1 से, धर्मेन्द्र-वकार ने बी. लाजर- अब्दुल कादिर को 8-2 से परास्त किया। रोहित-संदीप, और देवेन्द्र-अरूण की जोड़ी वॉक ओवर के चलते विजयी रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.