रेलिक रिपोर्टर, बेगमगंज.
दो
दिसम्बर को नगर पलिका परिषद के मतदान के लिए 40 पीठासीन अधिकारी, 40 मतदान
अधिकारी एवं 6 सेक्टर अधिकारियों को जनपद के सभाकक्ष में मतदान कराने
संबंधी प्रक्रिया का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर एमएल सेन ने दिया। मतदान की
सीलिंग प्रक्रिया बताते हुए पोलिंग एजेन्ट उसी मतदान केन्द्र का मतदाता
होना अनिवार्य है जो कि प्रत्याशी या उसके निर्वाचन अभिकर्ता के हस्ताक्षर
से पोलिंग ऐजेन्ट नियुक्त होगा।
प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए एक
प्रत्याशी की ओर से दो दो एजेन्ट नियुक्त किए जा सकते है लेकिन मतदान
केन्द्र में एक ही एजेन्ट बैठ सकेगा जो कि तीन घंटे बाद बदला जा सकता है।
मतदान के अंतिम चरण में तीन बजे के बाद जो ऐजेन्ट बैठेगा वह नहीं बदला जा
सकेगा। प्रशिक्षण के दौरान रिटर्निंग आफीसर डीके सिंह, सहायक रिटर्निंग
आफीसर एसएल शाक्या, सीईओ आरएन गुप्ता, मास्टर ट्रेनर अशोक शर्मा सहित सभी
86 प्रशिक्षणार्थी कर्मचारी मौजूद थे।
मतदान के लिए 86 कर्मचारियों का प्रशिक्षण
नवंबर 29, 2014
0
Tags