रेलिक रिपोर्टर, मेघनगर, झाबुआ.
नगर में प्रथम बार होने जा रहे नगर पंचायत के चुनाव के लिए अंतिम दिन फर्म जमा करवाने हेतु सुबह से ही तहसील कार्यालय पर भारी भीड रही। भाजपा व कांग्रेस के साथ साथ निर्दलियों ने भी अपने-अपने तरीके से फर्म जमा करवाकर अभी से जीत के दावे शुरू कर दिए है। वही कुछ उत्साही लोग तो बिना फर्म भरे ही अपनी जीत की बात कर लोगों को चौकाने में पीछे नही रहे।
भाजपा से तीन, कांग्रेस से एक ही उम्मीदवार
नगर पंचायत अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस की ओर से एक ही शायदा महेन्द्र भाबर ने तो भाजपा की और से शीला राजु डामोर, ज्योति नटवर बामनिया व नेहा महेन्द्र कुमार व निर्दलीय के रूप में मेता इलियास मचार ने फर्म जमा करवाया है। वही कांग्रेस ने शायदा भाबर की उम्मीदवारी घोषित कर दी है तो भाजपा अपना उम्मीदवार अभी घोषित नही कर पाई है, जिस कारण भाजपा की ओर से तीन उम्मीदवारो द्वारा फर्म भरा गया है। नगर के 15 वार्डो हेतु पार्षद उम्मीदवारो ने अपने-अपने तरीको से फर्म भर चुनावी माहौल गर्म कर दिया है।
नगर के वार्ड एक से (5), दो से (6), तीन से (4), चार से (5), पांच से (6), छ: से (3), सात से (6), आठ से (4), नौ से (13), दस से (6), ग्यारह से (4), बारह से (5), तेरह से (4), चौदह से (3) एवं पन्द्रह से (3) कुल 15 वार्डो के लिए पार्षद उम्मीदवारो ने 77 फर्म जमा करवाए है वही सामान्य पुरूष वार्ड नं. 9 से सर्वाधिक 13 फर्म जमा हुए है। भाजपा की ओर से राजू डामोर, पुरूषोत्तम प्रजापत, राजेश अहिर व कमलेश डामोर पार्टी की ओर से उम्मीदवारो के नामांकन भरवाने में सहयोग प्रदान कर रहे थे तो कांग्रेस की ओर से प्रभारी निगम, पूर्व विधायक वीरसिंह भरिया, रमेश डोशी, यामिन शेख, पारसिंग डिंडौर, संदिप महेन्द्र जैन रहे।
पांच अध्यक्ष व 77 पार्षद पद के आवेदन जमा किए गए
नवंबर 12, 2014
0
Tags