रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
पटियाला
में 14 से 28 नवम्बर, 2014 तक आयोजित 58वीं राष्ट्रीय शाटगन प्रतियोगिता
में मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने तीन स्वर्ण, दो रजत तथा दो
कांस्य इस प्रकार कुल सात पदक जीते हैं। मप्र शूटिंग अकादमी के तकनीकी
सलाहकार एवं मुख्य प्रशिक्षक मनशेर सिंह के नेतृत्व में खिलाड़ियों द्वारा
हासिल इस उपलब्धि पर खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने बधाई दी है।
राष्ट्रीय शाटगन प्रतियोगिता में मप्र शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों ने जीते तीन स्वर्ण,
दो रजत और दो कांस्य पदक
पटियाला
में आयोजित राष्ट्रीय शॉटगन प्रतियोगिता के डबल ट्रेप इवेन्ट व्यक्तिगत
स्पर्धा में अकादमी की खिलाड़ी शालिनी यशवंत ने जूनियर वर्ग में स्वर्ण और
सीनियर वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया। इसी इवेन्ट के पुरूष जूनियर वर्ग
में प्रियांषु पाण्डे ने रजत और महिला जूनियर वर्ग में मनीषा कीर ने कांस्य
पदक प्राप्त किया। प्रतियोगिता के डबल ट्रेप टीम इवेन्ट जूनियर पुरूष वर्ग
में खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया। टीम में प्रियांषु पाण्डे, गुबु
शंकर और अभितोष बुंदेला शामिल थे।
टीम इवेन्ट के सीनियर वर्ग में
प्रियांषु पाण्डे, संजय सिंह और जयेश प्रताप सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त
किया। डबल ट्रेप इवेन्ट के जूनियर महिला वर्ग में खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक
अर्जित किया। टीम में शूटिंग खिलाड़ी शालिनी यशवंत, मनीषा कीर और सवायवा
बुखारी शामिल थीं।
प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों के दल में सहायक
प्रशिक्षक इंद्रजीत सिकदर भी शामिल थे।
मध्यप्रदेश ने शाटगन प्रतियोगिता में जीते 7 पदक
नवंबर 29, 2014
0
Tags