Type Here to Get Search Results !

22 टीमों के शातिरों के बीच होगें 88 मुकाबले

रेलिक रिपोर्टर, भोपाल.
 
अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता का भोपाल के टीटी नगर नगर स्टेडियम स्थित मार्शल आर्ट हाल में प्रमुख सचिव खेल डॉं. एम मोहन राव एवं संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने शुभारंभ किया। 


22 टीमों के शातिरों के बीच होगें 88 मुकाबले

अखिल भारतीय सिविल सेवा शतरंज प्रतियोगिता का प्रमुख सचिव एवं 
संचालक खेल ने किया शुभारंभ
इस प्रतियोगिता में देशभर के शासकीय सेवकों की कुल 22 टीमों के 127 खिलाड़ी एवं 22 मैनेजर सहित 149 सदस्य भाग ले रहे हैं। मार्शल आर्ट हॉल में 10 से 18 नवम्बर 2014 तक चलने वाली इस प्रतियोगिता के अंतर्गत टीम स्पर्धा में कुल पांच चक्र एवं व्यक्तिगत स्पर्धा में 9 चक्र खेले जाएंगे। आज प्रथम टीम स्पर्धा का, प्रथम चक्र प्रारंभ हुआ। प्रतियोगिता में 22 टीमों के मध्य कुल 88 मुकाबले खेले जाऐगें।

22 टीमों के शातिरों के बीच होगें 88 मुकाबले
इस प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए धर्मेन्द्र कुमार, जो कि अंतरराष्ट्रीय शतरंज आरवीटर को चीफ आरवीटर का दायित्व सौंपा गया है। प्रतियोगिता में यशपाल अरोरा, फीडे आरवीटर तथा अन्य तकनीकी अधिकारी एवं वालेन्टियर्स सहयोग करेंगे। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग प्राप्त कई नामी-गिरामी खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में हिस्सेदारी कर रहे है। इनमें गुरप्रीत सिंह मराव, रवि भावे, संजीव सिंह, नासिर वजीह, आरके मिश्रा, आरएस राठौर, हरिओम शर्मा, सौम्य रंजन मिश्रा, प्रीतम सिंह, सुदीप सिंह, संतोष कौशिक तथा मेजबान मध्यप्रदेश टीम से कपिल सक्सेना प्रमुख है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.