Type Here to Get Search Results !

नगर निगम भोपाल को मिला यूएमआई-2014 अवॉर्ड

रेलिक रिपोर्टर, दिल्ली.
 
सुदृढ़ एवं संवहनीय जन परिवहन व्यवस्था के तहत अत्याधुनिक बसों के बेहतर एवं सफल संचालन के लिए केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने नगर निगम भोपाल को प्रतिष्ठित यूएमआई.-2014 अवार्ड से नवाजा है। 


नगर निगम भोपाल को मिला यूएमआई-2014 अवॉर्ड

महापौर कृष्णा गौर, आयुक्त तेजस्वी नायक, बीसीसीएल एडीशनल सीईओ देवेंद्र तिवारी, सिटीप्लानर अमित गजभिए ने 
ग्रहण किया अवार्


नई दिल्ली के मानेकशॉ सेंटर में आयोजित सातवीं अर्बन मोबिलिटी इंडिया कांफ्रेंस एण्ड एक्सपो-2014 के अंतिम दिन शुक्रवार को महापौर कृष्णा गौर, निगम आयुक्त तेजस्वी नायक, बीसीसीएल के सीईओ चन्द्रमौली शुक्ला, नगर निवेशक अमित गजभिये, एडीशनल सीईओ देवेन्द्र तिवारी ने अवॉर्ड ग्रहण किया। यह अवार्ड नगर निगम की प्रविष्टी ‘शहर में बस रैपिड़ ट्रांजिट सिस्टम के साथ नगर वाहन सेवा की बसों के संचालन का एकीकरण’ को दिया गया है।
गौरतलब होगा कि, जेएनएनयूआरएम योजनार्न्तगत स्वीकृत 225 लो-फ्लोर बसों का संचालन नगर निगम के अधिनस्थ भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड द्वारा वर्ष 2010 से किया जा रहा है। बीआटीएस कॉरीडोर अंतर्गत एसी लो-फ्लोर बसों का संचालन 27 सितम्बर 2013 से प्रारंभ किया गया। लगभग 1.25 लाख यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं। 12 मार्गों का प्रावधान अत्याधुनिक लो-फ्लोर बसों के संचालन हेतु किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.