निशा राठौर, पिटोल/झाबुआ.
पिटोल स्थित निर्माणधीन फरलेन पर लगातार हो रही सडक दुर्घटनाऐं एवं यात्रियों की मौत से जिला प्रशासन सबक नहीं ले रहा, नतीजा आए दिन पिटोल बायपास पर रघुनंदन होटल के पास बनी पुलिया एवं कच्ची सडक पर के गड्ढे मौत का कारण बन गए है।
अब तक एक दर्जन से अधिक हादसे हुए, जिसमें कई लोग घायल हुए व कई मौत के मुंह में समा गए किंतु इन सब हालातों से बेपरवाह निर्माणाधीन फ ोरलेन की पुलिया पर से आवागमन को चालू करने वाले जिम्मेदार अपनी रोटी सेकने में लगे हैं, वहीं इस आवागमन को अघोषित रजामंदी देने वाला जिला प्रशासन भी जानलेवा पुलिया एवं कच्ची सडक की मरम्मत तक नहीं करवा पा रहा है। पुलिया पर कोई संकेतक या अवरोध भी नहीं है जो गुजरात की सपाट सडकों से मप्र की खराब सडकों पर स्थित ऐसे स्थल जो कि लगातार जानलेवा साबित हो रहे है वहां पहुंचने तक वाहनों की गति को नियंत्रित कर सके। मंगलवार सुबह 6.30 बजे एक महेन्द्रा कोन्टों खाई में गिर जाने से गुजरात के अहमदाबाद से इंदौर जा रहे एक परिवार के 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए वहीं एक की मौत हो गई। वाहन चालक शाहीद अली शबारत हुसैन ने बताया कि वह अल सुबह यहां से गुजर रहा था कि पुलिया के पास अचानक गढ्ढो भरी खराब सडक आ जाने से वह नियंत्रण खो बैठा ओर गाडी 15 फि ट गहरी खाई में गिर गई।
एक्सीडेंट में 7 घायल और एक की मौत
इंदौर अपने परिवार के किसी कार्यक्रम में जा रहे जायदा नासिर अंसारी 60 वर्ष, शहजहां पति अशरफ अली अंसारी 70 वर्ष, जायद हुसैन पिता अशरफ अली 45 वर्ष, फ रीन पिता अशरफ अली 20 वर्ष, मोहम्मद शरीफ 34 वर्ष, शानिया 8 वर्ष, हुसैन, अल्फेज 4 वर्ष गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं नासीर भाई पिता मोहम्मद याशिन 65 वर्ष की मौत हो गई, यह सब वाहन नंबर जीजे-01-आरई-6399 में बैठे थे।
फंसे लोगों को मशक्कत कर निकाला
घटना के तुरंत बाद पिटोल के ग्रामीणों एवं पुलिस जवानों नें अपनी परवाह किये बगैर वाहन में फं से घायलों को कहीं कांच फ ोडकर तो कही वाहन को बमुश्किल सीधाकर कीचड में सनते हुए बाहर निकाला। इस दौरान इन सभी को चोट लगी। कांच से हाथ लहुलुहान हुए तो कांच से पैर भी कटे किंतु परवाह किये बगैर घायलों को 108 की सहायता से तत्काल दाहोद रवाना कर काबिले तारीफ काम किया। ग्रामीणें में जयंत नायक, धर्मेन्द्र नायक, हंसराज नायक, मुकेश नायक, कुलदीप पंवार, हेमंत शुक्ला, अनिल भटेवरा, बदन नायक, राजु नायक व पुलिस जवानों में जितेन्द्र, ओमप्रकाश, कृष्णा सिंह, नीरज सागरव चौकी प्रभारी एमएल भाटी की सराहनीय भूमिका रही।
राष्ट्रीय राजमार्ग पर खाई में गिरा वाहन 1 मृत, 7 घायल
नवंबर 11, 2014
0
Tags