संवाददाता, भोपाल
बंगलुरु में 9 से 17 अक्टूबर, 2014 तक आयोजित नेशनल बंगलुरु कप टूर्नामेन्ट में मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की टीम ने फायनल मैच में हरियाणा को 5-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता और ट्राफी अपने नाम की।
इस आल इंडिया ए ग्रेड टूर्नामेन्ट में विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप ढाई लाख रूपये की राशि दी गई। प्लेयर आफ टूर्नामेन्ट आर ज्वाली को 25 हजार रूपये की सम्मान निधि और टीम की कप्तान रीना को प्लेयर आफ मैच के खिताब से नवाजा गया।
मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ग्वालियर की टीम को मिली इस सफलता पर खुशी जताते हुए प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया और संचालक खेल और युवा कल्याण उपेन्द्र जैन ने बधाई दी है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर के सलाहकार एवं मुख्य कोच परमजीत सिंह के नेतृत्व में अकादमी की महिला खिलाडियो ने बंगलुरु में आयोजित नेशनल बंगलुरु कप टूर्नामेन्ट में भाग लेकर विजेता का खिताब जीतकर मध्य प्रदेश को गौरवान्वित किया।