रेलिक रिपोर्टर, लखनऊ.
एक
चौंकाने वाले घटनाक्रम में समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा के लिए आजमखान की
बीबी का नाम फाइनल कर दिया है। अमर सिंह की तमाम सियासी कोशिशों के बावजूद
सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने अपने परिवार और आजम खां की बात को ही
तरजीह दी। नतीजे में जनेश्वर मिश्र पार्क के उद्घाटन समारोह से शुरू हुई
सियासी सरगर्मी पर भी पूर्ण विराम लग गया।
अमर सिंह की कोशिशों को अखिलेश सहित परिवार ने लगाया पलीता
सबसे
चौंकाने वाली बात यह रही कि मुलायम ने पार्टी से जुड़े जिन छह लोगों को
राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है, उनमें आजम खां की पत्नी तंजीन फातिमा भी
शामिल हैं। उन्हें सपा ने राज्यसभा भेजने का मन बनाया है। हालांकि, कुछ देर
बाद ही तंजीन ने नाटकीय अंदाज में टिकट लेने से मना कर दिया।
तंजीन
फातिमा रहती भी रामपुर में ही हैं। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल
यादव ने दिल्ली में हुई एक अहम बैठक के बाद सभी छह राज्यसभा प्रत्याशियों
के नाम का एलान किया। मुलायम ने अपने भाई रामगोपाल यादव के अलावा, जावेद
अली खान, चंद्रपाल सिंह यादव, नीरज शेखर और रविप्रकाश वर्मा को राज्यसभा
भेजने का मन बनाया है।
अमर की कोशिशों का नही हुआ कभी भी अंत
अमर
सिंह के साथ पिछले करीब तीन महीने के दौरान मुलायम सिंह की मुलाकातें बेहद
चर्चित रहीं। लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क समारोह में अमर सिंह की शिरकत
और आजम खां की नामौजूदगी के सियासत मायने निकाले गए। इसके बाद मुलायम की
अमर से निजी मुलाकातें जारी रहीं। कभी एयरपोर्ट पर, तो कभी घर पर। बीते
दिनों दिल्ली में भी अमर और मुलायम की लंबी मुलाकात हुई। इन लंबी मुलाकातों
के बाद शायद ही अमर सिंह ने सोचा होगा कि शुक्रवार की सुबह आजमखान का गणित
हावी हो जाएगा। वैसे भी चर्चा जोरों पर थी कि अमर खुद तो राज्यसभा जाएंगे
ही, जया प्रदा को भी टिकट मिलने के आसार हैं। हालांकि, हुआ ठीक उल्टा ही और
आजम खान की बीबी को टिकट का एलान हो गया।
अमर प्रेम का अंत कर आजम की बीबी को रास का टिकट
अक्तूबर 31, 2014
0